ETV Bharat / bharat

India Under Attack In UK: ब्रिटेन में भारतीय दूतावास से तिरंगा हटाने पर 'तख्त श्री हरिमंदिर जी' प्रबंधन कमेटी ने की निंदा

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Mar 21, 2023, 7:29 AM IST

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी प्रबंधक कमेटी ने भारतीय दूतावास से तिरंगा हटाने की निंदा की है. प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोढ़ी समेत कई सीनियर सदस्यों से इस बात के प्रति नाराजगी जताई. कमेटी ने कहा कि ब्रिटेन में भारतीय तिरंगा को हटाकर खालिस्तानी झंडे को भारतीय दूतावास के गैलरी में लगाना बहुत ही दुखद बात है. इससे सिक्ख समाज की प्रतिष्ठा को भारत में धूमिल करने जैसा कुकृत्य किया गया. इसे सिख समाज के लोग कभी सहीं नहीं ठहरा सकते. पढे़ं पूरी खबर...

Takht Shri Harimandir Ji Patna Sahib Ji
Takht Shri Harimandir Ji Patna Sahib Ji

पटना: राजधानी पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी (Takht Shree Harimandir Sahib Ji Patna) ने ब्रिटेन में भारतीय दूतावास से राष्ट्रीय ध्वज हटाने की कोशिश की निंदा की. इस तरह से ब्रिटेन में किए गए कारनामों से पूरे सिख समुदाय को दुनिया भर में बदनाम करने की कोशिश की गई. प्रबंध कमिटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोढ़ी समेत कई सीनियर सदस्यों ने कहा कि इस तरह से अमेरिका में भारतीय दूतावासों में घुसने की हिम्मत 1980 और 1990 में भी नहीं हुई थी.

ये भी पढे़ं- पटना में कई जगह लगे प्रकाश पर्व के पोस्टर, श्रद्धालुओं का स्वागत करते दिख रहे सीएम नीतीश

तख्त श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक कमेटी ने की निंदा: इस तरह से प्रबंधक कमिटी अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, सीनियर मीत प्रधान लखविन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष गुरूविंदर सिंह ने कहा कि ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में कभी भी भारतीय दूतावासों में घुसने की ऐसी हरकत पिछली बार 1980 और 1990 वाले दशक में भी नहीं हुई थी. जबकि उस समय पंजाब में उग्रवाद चरम पर था.

'यह एक मूर्खतापूर्ण तमाशा है' : कमेटी ने आश्चर्य जताया कि ऐसे लोगों ने ब्रिटेन में भारतीय दूतावास की गैलरी में तथाकथित खालिस्तानी झंडा बांधकर क्या हासिल कर लिया. उनलोगों ने कहा कि सिक्खों को लक्षित करने के लिए निहित स्वार्थ मोबाइल, कैमरों के लिए यह एक मूर्खतापूर्ण तमाशा है. यह काम बिल्कुल इस दिन और उम्र का सिख विरोधी कुकृत्य है. जहां आप शरारती तरीके से सिक्खों के खिलाफ नफरत पैदा करने की कोशिश करते हैं. ताकि उन्हें हमलों के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके. हम इस तरह के मामलों पर कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.

“सिक्खों को लक्षित कर निहित स्वार्थों को संभालने के लिए यह एक मूर्खतापूर्ण तमाशा है. यह काम पूरी तरह से सिक्ख विरोधी कुकृत्य है. जहां आप शरारत करते हुए सिखों के खिलाफ नफरत पैदा करने की कोशिश करते हैं, ताकि उन्हें हमलों के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं"- प्रबंधन कमिटी, तख्त श्री हरिमंदिर साहिब, पटना सिटी

विश्व स्तर पर सिक्खों की प्रतिष्ठा को नुकसान: प्रबंधक कमिटी के सदस्यों ने बताया कि जो लोग अमेरिका और कनाडा में अपने आरामदायक कार्यालयों में बैठे रहते हैं. वे लोग पूरी दुनिया में हर कोने में सिक्खों की सद्भावना को नष्ट करने के लिए बाहर आए है. वे लोग प्रभावशाली युवाओं को ऐसे कुकृत्य करने के लिए उकसाते हैं. वहीं लोग विश्व स्तर पर सिक्खों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखते हैं.


पटना: राजधानी पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी (Takht Shree Harimandir Sahib Ji Patna) ने ब्रिटेन में भारतीय दूतावास से राष्ट्रीय ध्वज हटाने की कोशिश की निंदा की. इस तरह से ब्रिटेन में किए गए कारनामों से पूरे सिख समुदाय को दुनिया भर में बदनाम करने की कोशिश की गई. प्रबंध कमिटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोढ़ी समेत कई सीनियर सदस्यों ने कहा कि इस तरह से अमेरिका में भारतीय दूतावासों में घुसने की हिम्मत 1980 और 1990 में भी नहीं हुई थी.

ये भी पढे़ं- पटना में कई जगह लगे प्रकाश पर्व के पोस्टर, श्रद्धालुओं का स्वागत करते दिख रहे सीएम नीतीश

तख्त श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक कमेटी ने की निंदा: इस तरह से प्रबंधक कमिटी अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, सीनियर मीत प्रधान लखविन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष गुरूविंदर सिंह ने कहा कि ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में कभी भी भारतीय दूतावासों में घुसने की ऐसी हरकत पिछली बार 1980 और 1990 वाले दशक में भी नहीं हुई थी. जबकि उस समय पंजाब में उग्रवाद चरम पर था.

'यह एक मूर्खतापूर्ण तमाशा है' : कमेटी ने आश्चर्य जताया कि ऐसे लोगों ने ब्रिटेन में भारतीय दूतावास की गैलरी में तथाकथित खालिस्तानी झंडा बांधकर क्या हासिल कर लिया. उनलोगों ने कहा कि सिक्खों को लक्षित करने के लिए निहित स्वार्थ मोबाइल, कैमरों के लिए यह एक मूर्खतापूर्ण तमाशा है. यह काम बिल्कुल इस दिन और उम्र का सिख विरोधी कुकृत्य है. जहां आप शरारती तरीके से सिक्खों के खिलाफ नफरत पैदा करने की कोशिश करते हैं. ताकि उन्हें हमलों के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके. हम इस तरह के मामलों पर कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.

“सिक्खों को लक्षित कर निहित स्वार्थों को संभालने के लिए यह एक मूर्खतापूर्ण तमाशा है. यह काम पूरी तरह से सिक्ख विरोधी कुकृत्य है. जहां आप शरारत करते हुए सिखों के खिलाफ नफरत पैदा करने की कोशिश करते हैं, ताकि उन्हें हमलों के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके. हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं"- प्रबंधन कमिटी, तख्त श्री हरिमंदिर साहिब, पटना सिटी

विश्व स्तर पर सिक्खों की प्रतिष्ठा को नुकसान: प्रबंधक कमिटी के सदस्यों ने बताया कि जो लोग अमेरिका और कनाडा में अपने आरामदायक कार्यालयों में बैठे रहते हैं. वे लोग पूरी दुनिया में हर कोने में सिक्खों की सद्भावना को नष्ट करने के लिए बाहर आए है. वे लोग प्रभावशाली युवाओं को ऐसे कुकृत्य करने के लिए उकसाते हैं. वहीं लोग विश्व स्तर पर सिक्खों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखते हैं.


Last Updated : Mar 21, 2023, 7:29 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.