नई दिल्ली: भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने अपनी आपबीती सुनाई है. बग्गा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पंजाब पुलिस ने उनके और उनके पिता के साथ मारपीट की है. बग्गा ने बताया कि जब पंजाब पुलिस उनके घर आई थी, तो उनका व्यवहार सही नहीं था. बता दें कि भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी से दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में राजनीतिक ड्रामे की शुरुआत हो चुकी है.
बग्गा ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा मारपीट मामले में उनके पिताजी की तरफ से दिल्ली पुलिस को शिकायत दी गई है. इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. बग्गा ने कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओं पर दिए अपने बयान के लिए माफी नहीं मांग लेते तब तक लड़ाई जारी रहेगी. बग्गा ने स्पष्ट किया कि अरविंद केजरीवाल चाहे उनपर 100 FIR ही क्यों न लगा दें, लेकिन जब तक वे अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते तब तक यह लड़ाई यूं ही जारी रहेगी.
बग्गा ने अपनी गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि "जब पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई थी, तब उन्होंने पुलिस से गिरफ्तारी के लिए पेपर दिखाने को कहा था, लेकिन पुलिस ने पेपर नहीं दिखाया, उल्टा उनके साथ मारपीट की." बग्गा ने बताया कि "गिरफ्तारी के वक्त पंजाब पुलिस ने उन्हें पगड़ी तक नहीं पहनने दी." जब बग्गा के पिता वीडियो बनाने की कोशिश करने लगे, तब पुलिस ने उनके साथ भी मारपीट की. भाजपा नेता बग्गा ने नोटिस पर जवाब देते हुए बताया कि उनकी तरफ से पांच बार कोर्ट के नोटिस मिलने के बाद पांचों बार जवाब दिया गया था और दो बार तो उनके वकील भी कोर्ट में गए थे.