नई दिल्ली : कोरोना वायरस की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करने के लिए ताइवान महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति प्रदान कर रहा है. इसी क्रम में ताइवान से 150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 500 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर एक विमान आज दिल्ली पहुंचा.
जानकारी के अनुसार चिकित्सा उपकरणों का अगला जत्था जल्द ही भारत लाया जाएगा. ताइवान जरूरत के समय में भारत के लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ताइवान की सरकार की ओर से भारत में ताइपे इकोनॉमिक एंड कल्चरल सेंटर, ताइवान और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों की पुन: पुष्टि करता है. एक बयान में कहा गया कि ताइवान की और से चिकित्सा आपूर्ति कई एजेंसियों के साथ घनिष्ठ सहयोग और साझेदारी का एक वसीयतनामा है. यह कदम सरकार और ताइवान के लोगों द्वारा भारत में मानवीय राहत के लिए किए गए मजबूत राहत प्रयासों और योगदान को भी दर्शाता है. यह महामारी से लड़ने के लिए अथक परिश्रम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों पर बोझ को कम करेगा.
पढ़ें :- काेराेना : चिकित्सा आपूर्ति व राहत सामग्री से भरा अमेरिकी फ्लाइट नई दिल्ली पहुंचा
बता दें कि इसके पहले राष्ट्रपति साई इंग वेन ने भारत के साथ एकजुटता और भारत की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के कठिन समय में ताइवान मदद के लिए भारत के साथ खड़ा है.