ETV Bharat / bharat

केरल सोना तस्करी मामला : स्वप्ना सुरेश ने विधानसभा अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप - केरल सोना तस्करी मामला

केरल के सोना तस्करी मामले में प्रमुख आरोपी स्वप्ना सुरेश ने स्पीकर पी. श्रीरामकृष्णन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ईडी की पूछताछ में स्वप्ना ने बताया कि स्पीकर श्रीरामकृष्णन ने उन्हें कई बार फ्लैट पर बुलाया, लेकिन वह अकेले नहीं गईं.

स्वप्ना सुरेश
स्वप्ना सुरेश
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 7:44 PM IST

एर्नाकुलम : सोने की तस्करी मामले में प्रमुख आरोपी स्वप्ना सुरेश ने केरल विधानसभा के स्पीकर पी. श्रीरामकृष्णन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ईडी की पूछताछ में स्वप्ना ने बताया कि स्पीकर श्रीरामकृष्णन ने उन्हें कई बार फ्लैट पर बुलाया, लेकिन वह अकेले नहीं गईं. जब भी वह वहां जाती थीं, उनके पति साथ होते थे.

ईडी ने अदालत को बताया कि स्पीकर ने स्वप्ना सुरेश को मिडिल ईस्ट कॉलेज के अध्यक्ष पद से हटा दिया था, क्योंकि उसने स्पीकर के निर्देशों का पालन नहीं किया था.

उल्लेखनीय है कि सोना तस्करी मामले में प्रमुख आरोपी स्वप्ना सुरेश को मुख्यमंत्री पी. विजयन के खिलाफ बयान देने के लिए कथित तौर पर बाध्य करने को लेकर केरल पुलिस ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

पढ़ें : लव जिहाद पर भाजपा के भय फैलाने का केरल में नहीं होगा असर : शशि थरूर

यूएई वाणिज्य दूतावास की एक पूर्व कर्मचारी स्वप्ना सुरेश पिछले साल जुलाई में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर कार्गो से राजनयिक सामान में 14.82 करोड़ रुपये मूल्य के 30 किलोग्राम सोना की बरामदगी के मामले में दो अन्य लोगों के साथ मुख्य आरोपी हैं.

सोना और डॉलर तस्करी मामले में ईडी के अलावा सीमा शुल्क और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) भी पूछताछ कर रही है. सोने की तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश और सरिथ पी एस डॉलर मामले में भी कथित रूप से शामिल हैं.

एर्नाकुलम : सोने की तस्करी मामले में प्रमुख आरोपी स्वप्ना सुरेश ने केरल विधानसभा के स्पीकर पी. श्रीरामकृष्णन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ईडी की पूछताछ में स्वप्ना ने बताया कि स्पीकर श्रीरामकृष्णन ने उन्हें कई बार फ्लैट पर बुलाया, लेकिन वह अकेले नहीं गईं. जब भी वह वहां जाती थीं, उनके पति साथ होते थे.

ईडी ने अदालत को बताया कि स्पीकर ने स्वप्ना सुरेश को मिडिल ईस्ट कॉलेज के अध्यक्ष पद से हटा दिया था, क्योंकि उसने स्पीकर के निर्देशों का पालन नहीं किया था.

उल्लेखनीय है कि सोना तस्करी मामले में प्रमुख आरोपी स्वप्ना सुरेश को मुख्यमंत्री पी. विजयन के खिलाफ बयान देने के लिए कथित तौर पर बाध्य करने को लेकर केरल पुलिस ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

पढ़ें : लव जिहाद पर भाजपा के भय फैलाने का केरल में नहीं होगा असर : शशि थरूर

यूएई वाणिज्य दूतावास की एक पूर्व कर्मचारी स्वप्ना सुरेश पिछले साल जुलाई में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर कार्गो से राजनयिक सामान में 14.82 करोड़ रुपये मूल्य के 30 किलोग्राम सोना की बरामदगी के मामले में दो अन्य लोगों के साथ मुख्य आरोपी हैं.

सोना और डॉलर तस्करी मामले में ईडी के अलावा सीमा शुल्क और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) भी पूछताछ कर रही है. सोने की तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश और सरिथ पी एस डॉलर मामले में भी कथित रूप से शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.