ETV Bharat / bharat

स्वपन दासगुप्ता राज्यसभा सदस्य बनेंगे, राष्ट्रपति ने किया नामित - President renominate Swapan Dasgupta

स्वपन दासगुप्ता (Swapan Dasgupta) एक बार फिर राज्यसभा सदस्य बनेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें नामित किया है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है.

स्वपन दासगुप्ता राज्यसभा सदस्य
स्वपन दासगुप्ता राज्यसभा सदस्य
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 8:52 PM IST

नई दिल्ली : स्वपन दासगुप्ता राज्यसभा सदस्य (Swapan Dasgupta Rajya Sabha Member) के रूप में फिर से मनोनीत किए गए हैं. सरकारी अधिसूचना के मुताबिक स्वपन दासगुप्ता (Swapan Dasgupta) 24 अप्रैल, 2022 तक राज्यसभा सदस्य बने रहेंगे.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-2021 की घोषणा के बाद स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. दासगुप्ता ने मनोनीत सदस्य के रूप में इस्तीफा देकर भाजपा के टिकट पर पश्चिम बंगाल का चुनाव लड़ा था जिसमें वह हार गए थे.

अप्रैल, 2022 तक रहेंगे सदस्य
गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है, 'भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के उपबंध (1) के भाग (ए) तथा इसी अनुच्छेद के उपबंध (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति श्री स्वप्न दासपगुप्ता को उनके इस्तीफे से खाली हुई सीट को भरने के लिए राज्यसभा के लिए पुन: मनोनीत करते हुए प्रसन्न हैं. उनका यह मनोनयन 24 अप्रैल, 2022 को राज्यसभा में पूरा होने वाले उनके कार्यकाल की बाकी अवधि के लिए है.'

जेठमलानी 2024 तक रहेंगे सदस्य
बता दें कि मशहूर वकील महेश जेठमलानी को भी केंद्र सरकार ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. एक अन्य अधिसूचना में गृह मंत्रालय ने कहा कि जेठमलानी को राज्यसभा में उस सीट के लिए मनोनीत किया गया है जो रघुनाथ महापात्र के निधन से खाली हुई है. उनका भी कार्यकाल महापात्र के 13 जुलाई, 2024 को पूरा होने वाले कार्यकाल की बाकी अवधि के लिए है.

कैसे होता है मनोनयन
राष्ट्रपति केंद्र के परामर्श पर राज्यसभा के लिए 12 सदस्यों को मनोनीत करते हैं. उच्च सदन में मनोनीत किए जाने वाले लोग साहित्य, विज्ञान, खेलकूद, कला एवं समाज सेवा जैसे क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां होते हैं.

दिलचस्प है कि विगत 16 मार्च को भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने राज्य सभा से इस्तीफा दिया था. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें हुगली जिले की तारकेश्वर सीट से उम्मीदवार घोषित किया था.

भाजपा की ओर से नामित किए जाने के बाद स्वपन दासगुप्ता (Swapan Dasgupta) ने कहा था, उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 'सिंडिकेट राज' को खत्म करना चाहती है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह 'आर्थिक मदद' दें एवं 'सोनार बांग्ला' (स्वर्णिम बंगाल) बनाने में भाजपा की मदद करें.

यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने राज्य सभा से दिया इस्तीफा

उन्होंने कहा था, राज्य के हालात से हम सभी वाकिफ हैं. हिंसा एवं अवैध वसूली का माहौल है...इसे हम खत्म करना चाहते हैं. भाजपा सुनिश्चित करेगी कि बंगाल के लोगों को शांति से रहने को मिले.

नई दिल्ली : स्वपन दासगुप्ता राज्यसभा सदस्य (Swapan Dasgupta Rajya Sabha Member) के रूप में फिर से मनोनीत किए गए हैं. सरकारी अधिसूचना के मुताबिक स्वपन दासगुप्ता (Swapan Dasgupta) 24 अप्रैल, 2022 तक राज्यसभा सदस्य बने रहेंगे.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव-2021 की घोषणा के बाद स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. दासगुप्ता ने मनोनीत सदस्य के रूप में इस्तीफा देकर भाजपा के टिकट पर पश्चिम बंगाल का चुनाव लड़ा था जिसमें वह हार गए थे.

अप्रैल, 2022 तक रहेंगे सदस्य
गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है, 'भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के उपबंध (1) के भाग (ए) तथा इसी अनुच्छेद के उपबंध (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति श्री स्वप्न दासपगुप्ता को उनके इस्तीफे से खाली हुई सीट को भरने के लिए राज्यसभा के लिए पुन: मनोनीत करते हुए प्रसन्न हैं. उनका यह मनोनयन 24 अप्रैल, 2022 को राज्यसभा में पूरा होने वाले उनके कार्यकाल की बाकी अवधि के लिए है.'

जेठमलानी 2024 तक रहेंगे सदस्य
बता दें कि मशहूर वकील महेश जेठमलानी को भी केंद्र सरकार ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. एक अन्य अधिसूचना में गृह मंत्रालय ने कहा कि जेठमलानी को राज्यसभा में उस सीट के लिए मनोनीत किया गया है जो रघुनाथ महापात्र के निधन से खाली हुई है. उनका भी कार्यकाल महापात्र के 13 जुलाई, 2024 को पूरा होने वाले कार्यकाल की बाकी अवधि के लिए है.

कैसे होता है मनोनयन
राष्ट्रपति केंद्र के परामर्श पर राज्यसभा के लिए 12 सदस्यों को मनोनीत करते हैं. उच्च सदन में मनोनीत किए जाने वाले लोग साहित्य, विज्ञान, खेलकूद, कला एवं समाज सेवा जैसे क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां होते हैं.

दिलचस्प है कि विगत 16 मार्च को भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने राज्य सभा से इस्तीफा दिया था. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें हुगली जिले की तारकेश्वर सीट से उम्मीदवार घोषित किया था.

भाजपा की ओर से नामित किए जाने के बाद स्वपन दासगुप्ता (Swapan Dasgupta) ने कहा था, उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के 'सिंडिकेट राज' को खत्म करना चाहती है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह 'आर्थिक मदद' दें एवं 'सोनार बांग्ला' (स्वर्णिम बंगाल) बनाने में भाजपा की मदद करें.

यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने राज्य सभा से दिया इस्तीफा

उन्होंने कहा था, राज्य के हालात से हम सभी वाकिफ हैं. हिंसा एवं अवैध वसूली का माहौल है...इसे हम खत्म करना चाहते हैं. भाजपा सुनिश्चित करेगी कि बंगाल के लोगों को शांति से रहने को मिले.

Last Updated : Jun 1, 2021, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.