ETV Bharat / bharat

स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, FIR दर्ज - स्वामी प्रसाद मौर्य पीए छेड़छाड़

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव सज्जाद के खिलाफ महिला ने अपनी छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ करने व मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है.

समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य
समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 11:23 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव सज्जाद के खिलाफ गोमती नगर थाने में एक महिला ने अपनी छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ करने व मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज कराते हुए महिला ने निजी सचिव पर आरोप लगाया है कि सज्जाद व उसका घर आसपास है जिसका फायदा उठाकर सज्जाद ने उसकी छोटी बहन से नजदीकियां बढ़ाई और जब वह इसकी शिकायत लेकर समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पास पहुंची तो सज्जाद ने उसके साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी.

शिकायत करने वाली महिला गोमती नगर के शारदा अपार्टमेंट में रहती है. वहीं, पीए सज्जाद भी रहता है. शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि सज्जाद और उसकी बहन के बीच में 2 साल से नजदीकियां हैं, जिससे उसकी बहन की जिंदगी बर्बाद हो गई. महिला का आरोप है कि सज्जाद की हरकतों से परेशान होकर व मंत्री से शिकायत करने पहुंची थी. जहां पर पहुंचते ही सज्जाद व उसके साथियों ने हमला बोल दिया व मारपीट की. इस दौरान सज्जाद ने हमारे एक सहयोगी की कनपटी पर रिवाल्वर रखकर गोली भी चलाई.

सज्जाद की शिकायत करने के लिए महिलाओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले का पीछा किया. स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पहुंचने के लिए शिकायतकर्ता महिला अपने रिश्तेदारों के साथ 1090 चौराहे पर खड़ी हुई और जब वहां से स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला निकला तो उसके पीछे होली काफिले का पीछा करते-करते महिला स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पहुंची जहां पर यह सारी घटना हुई.

इसे भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने रावण के पैदा होने पर उठाए सवाल, बोले- दुनिया में 10 सिर वाला बच्चा कैसे हो सकता है पैदा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव सज्जाद के खिलाफ गोमती नगर थाने में एक महिला ने अपनी छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ करने व मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज कराते हुए महिला ने निजी सचिव पर आरोप लगाया है कि सज्जाद व उसका घर आसपास है जिसका फायदा उठाकर सज्जाद ने उसकी छोटी बहन से नजदीकियां बढ़ाई और जब वह इसकी शिकायत लेकर समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पास पहुंची तो सज्जाद ने उसके साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी.

शिकायत करने वाली महिला गोमती नगर के शारदा अपार्टमेंट में रहती है. वहीं, पीए सज्जाद भी रहता है. शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि सज्जाद और उसकी बहन के बीच में 2 साल से नजदीकियां हैं, जिससे उसकी बहन की जिंदगी बर्बाद हो गई. महिला का आरोप है कि सज्जाद की हरकतों से परेशान होकर व मंत्री से शिकायत करने पहुंची थी. जहां पर पहुंचते ही सज्जाद व उसके साथियों ने हमला बोल दिया व मारपीट की. इस दौरान सज्जाद ने हमारे एक सहयोगी की कनपटी पर रिवाल्वर रखकर गोली भी चलाई.

सज्जाद की शिकायत करने के लिए महिलाओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले का पीछा किया. स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पहुंचने के लिए शिकायतकर्ता महिला अपने रिश्तेदारों के साथ 1090 चौराहे पर खड़ी हुई और जब वहां से स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला निकला तो उसके पीछे होली काफिले का पीछा करते-करते महिला स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पहुंची जहां पर यह सारी घटना हुई.

इसे भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने रावण के पैदा होने पर उठाए सवाल, बोले- दुनिया में 10 सिर वाला बच्चा कैसे हो सकता है पैदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.