नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता और नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी आज (मंगलवार) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पहुंचे. खबरें आ रही हैं कि इस मुलाकात में ममता बनर्जी पर लगाम लगाने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. वहीं, शुभेंदु अधिकारी आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वह बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात कर सकते हैं.
बता दें कि शुभेंदु अधिकारी कल रात दिल्ली पहुंचे थे. आज सुबह उन्होंने सबसे पहले केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की है.
पढ़ें- मराठा आरक्षण के लिए पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम उद्धव ठाकरे
बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच पहले जैसी ही तनातनी देखने को मिल रही है. शुभेंदु ने विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को करारी मात दी थी. हाल ही में ममता बनर्जी ने केंद्र पर हमला बोला था.
हाल ही में पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास से हुए नुकसान की समीक्षा करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नहीं शामिल होने के बाद से राजनीति गरमाई हुई है. भाजपा नेता और बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी ममता बनर्जी के पीएम मोदी की बैठक को छोड़ने को लेकर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मुख्य सचिव ने जिस तरह से प्रधानमंत्री का अपमान किया उसकी आलोचना करने के लिए शब्द नहीं है.
वहीं, मेदिनीपुर जिले में कोंटाई नगर पालिका के एक स्टोर से चक्रवात 'यास' से जुड़़ी राहत सामग्री की चोरी में कथित संलिप्तता के लिए भाजपा विधायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी थी.
पढ़ें- सुब्रह्मण्यम ने अरुण कुमार मेहता को जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि कांथी थाने में दर्ज प्राथमिकी में शुभेंदु के भाई व नगर निकाय के प्रमुख सौमेंदु अधिकारी और दो अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं. नगर पालिका के प्रशासक मंडल के सदस्य रत्नदीप मन्ना की शिकायत पर एक जून को प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
उन्होंने आरोप लगाया था कि 29 मई को नगर पालिका द्वारा संचालित एक स्टोर से करीब दो लाख रुपये का तिरपाल चोरी हो गया था. प्राथमिकी में नामजद सभी लोगों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया था कि, शिकायतकर्ता ने कहा कि चोरी अधिकारी बंधुओं के निर्देश पर की गई है. उन्होंने कहा, मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पूर्वी मेदिनीपुर जिला पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए दो लोगों ने स्वीकार किया कि उन्हें राहत सामग्री चोरी करने के लिए शुभेंदु और उनके भाई सौमेंदु ने निर्देश दिया था. शुभेंदु और सौमेंदु के पिता तथा लोकसभा सदस्य शिशिर अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की साजिश के अलावा और कुछ नहीं है.