रामबन: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रामबन जिले के नाशरी में 20 यात्रियों को ले जा रही मिनीबस में एक लावारिस पॉलीथिन बैग के अंदर इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) मिला. पुलिस ने कहा कि मिनीबस रामबन से बेतातू (Batut) जा रही थी, तभी उसे नियमित जांच के लिए पुलिस नाके पर रोक दिया गया.
पुलिस ने कहा कि जैसे ही उन्हें बैग के अंदर ' संदिग्ध आईईडी' मिला, यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया और वाहन को राजमार्ग के पास एक सुनसान जगह पर ले जाया गया. बाद में आईईडी को नष्ट कर दिया गया.
रामबन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहिता शर्मा ने कहा, 'हमने शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी चेक पोस्ट पर एक मिनीबस से 1 किलो वजन का टाइमर-फिटेड आईईडी बरामद किया. यह प्लास्टिक में लपेटा गया था और एक बॉक्स में छुपाया गया था. बाद में नियंत्रित विस्फोट में आईईडी को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया.' एसएसपी ने कहा, 'हमने मिनीबस के ड्राइवर और कंडक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.'
एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा ने कहा कि हम ट्रक चालकों, टैक्सी चालकों से लगातार अपील करते हैं कि स्टिकी बमों के खतरे को समझें क्योंकि यह वास्तविक खतरा हैं.
शोपियां में भी मिला आईईडी : उधर, सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में भी शुक्रवार देर शाम एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का पता लगाया. इसे निष्क्रिय करने की प्रक्रिया चल रही थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इमाम साहिब इलाके में थाने के पास सड़क पर लगा एक आईईडी मिला है. उन्होंने बताया कि बम निरोधक टीम को मौके पर भेज दिया गया है और उसे डिफ्यूज करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में कानून की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है.
पढ़ें- कश्मीर में पत्रकारों को धमकी मामले में एसआईए ने कई स्थानों पर की छापेमारी
(एजेंसी इनपुट के साथ)