मुंबई : विशेष एनआईए कोर्ट ने सीबीआई को एनआईए की हिरासत में सचिन वेज से पूछताछ करने की अनुमति दे दी है, साथ ही सीबीआई को पूछताछ के समय का समन्वय करने का निर्देश दिया है. वहीं, मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे की एनआईए हिरासत नौ अप्रैल तक बढ़ा दी है.
एनआईए ने मामले में आगे की जांच के लिए वाजे की रिमांड अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था.
इसके पहले निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वेज को मुंबई की विशेष एनआईए कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था.
वाजे को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक वाहन मिलने तथा व्यवसायी मनसुख हिरन की मौत मामलों में गिरफ्तार किया गया था. वाहन में जिलेटिन की छड़ें रखी थीं.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें :- परमबीर सिंह के निर्देश पर हुई थी वाजे की बहाली : मुंबई पुलिस
इस मामले के दो अन्य आरोपियों - निलंबित पुलिस कांस्टेबल विनायक शिंदे और क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गौड़ - को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
इसके साथ ही अदालत ने सीबीआई को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की प्रारंभिक जांच के संबंध में वाजे से पूछताछ करने की अनुमति दे दी.
बता दें कि एनआईए 25 फरवरी को यहां अंबानी के घर के पास एक एसयूवी खड़ी होने, उसमें विस्फोटक रखे होने तथा कारोबारी हिरेन की हत्या के मामले की जांच कर रही है.