ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्रवाई शुरू, चार हिस्सों में बंटकर एएसआई टीम कर रही जांच - ज्ञानवापी की खबर हिंदी में

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 8:39 AM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे की कार्रवाई को 15 दिन पूरे हो चुके हैं. आज एएसआई सर्वे की कार्रवाई का 16वां दिन है. सुबह आठ बजे एएसआई की टीम ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हो चुकी है. सर्वे की कार्रवाई चालू हो चुकी है. एएसआई टीम चार हिस्सों में बंटकर जांच कर रही है. सर्वे शाम पांच बजे तक चलेगा. दोपहर में 12:30 बजे से 2:30 बजे तक नमाज और ब्रेक के लिए काम रोका जाएगा.

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्रवाई की शुरुआत 4 अगस्त से की गई है. इसके पहले 21 जुलाई को कोर्ट के आदेश के बाद 24 जुलाई को सर्वे की कार्रवाई शुरू हुई थी लेकिन मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए अपील की थी और तत्काल कार्रवाई रोकने की मांग की थी. जिस पर कोर्ट ने कार्रवाई रोकने के आदेश देते हुए पूरे प्रकरण में हाईकोर्ट को हस्तक्षेप कर सुनवाई करने का निर्देश दिया था. इसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद सर्वे की कार्रवाई को जरूरी माना था और एएसआई सर्वे जारी रखने के निर्देश दिए थे.

इसके बाद सर्वे की कार्रवाई को पूरा करने के लिए 62 लोगों की टीम को लगाया गया था. इसमें एक टीम पहले फेज में सर्वे की कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है, जबकि दूसरी टीम सेकेंड फेज में इसे पूरा कर रही है. सर्वे की कार्रवाई का आज 16वां दिन है. टीम आज भी 3डी मैपिंग तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. 3डी मैपिंग के जरिए पूरे परिसर का डिजिटल मैप तैयार किया जा रहा है. इसमें एक-एक हिस्से में डिजिटल तरीके से यह देखने की कोशिश है कि स्ट्रक्चर किस रूप में हैं और इसका निर्माण कैसे किया गया है. इसके अलावा और तकनीक का प्रयोग करते हुए दीवारों जमीनों और गुम्मद के अंदर की हकीकत जानने का प्रयास भी किया जा रहा है.

फिलहाल सी टीम के सभी सदस्यों को अलग-अलग हिस्सों में जांच के लिए लगाया गया है. कुल चार हिस्सों में बताकर सर्वे की कार्रवाई टीम आगे बढ़ा रही है. दिल्ली एएसआई के असिस्टेंट डायरेक्टर आलोक त्रिपाठी इस पूरे टीम को लीड कर रहे हैं. आलोक त्रिपाठी इसके पहले श्री राम मंदिर परिसर को लेकर हुए सर्वे की कार्रवाई में भी शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा टीम में शामिल कई अन्य सदस्य भी पहले अयोध्या में हो चुकी सर्वे की कार्रवाई का हिस्सा रहे हैं. इस टीम में वाराणसी के अलावा कोलकाता, पटना, आगरा, लखनऊ और वाराणसी की टीम के सदस्य शामिल है.

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे की कार्रवाई को 15 दिन पूरे हो चुके हैं. आज एएसआई सर्वे की कार्रवाई का 16वां दिन है. सुबह आठ बजे एएसआई की टीम ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हो चुकी है. सर्वे की कार्रवाई चालू हो चुकी है. एएसआई टीम चार हिस्सों में बंटकर जांच कर रही है. सर्वे शाम पांच बजे तक चलेगा. दोपहर में 12:30 बजे से 2:30 बजे तक नमाज और ब्रेक के लिए काम रोका जाएगा.

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्रवाई की शुरुआत 4 अगस्त से की गई है. इसके पहले 21 जुलाई को कोर्ट के आदेश के बाद 24 जुलाई को सर्वे की कार्रवाई शुरू हुई थी लेकिन मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए अपील की थी और तत्काल कार्रवाई रोकने की मांग की थी. जिस पर कोर्ट ने कार्रवाई रोकने के आदेश देते हुए पूरे प्रकरण में हाईकोर्ट को हस्तक्षेप कर सुनवाई करने का निर्देश दिया था. इसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद सर्वे की कार्रवाई को जरूरी माना था और एएसआई सर्वे जारी रखने के निर्देश दिए थे.

इसके बाद सर्वे की कार्रवाई को पूरा करने के लिए 62 लोगों की टीम को लगाया गया था. इसमें एक टीम पहले फेज में सर्वे की कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है, जबकि दूसरी टीम सेकेंड फेज में इसे पूरा कर रही है. सर्वे की कार्रवाई का आज 16वां दिन है. टीम आज भी 3डी मैपिंग तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. 3डी मैपिंग के जरिए पूरे परिसर का डिजिटल मैप तैयार किया जा रहा है. इसमें एक-एक हिस्से में डिजिटल तरीके से यह देखने की कोशिश है कि स्ट्रक्चर किस रूप में हैं और इसका निर्माण कैसे किया गया है. इसके अलावा और तकनीक का प्रयोग करते हुए दीवारों जमीनों और गुम्मद के अंदर की हकीकत जानने का प्रयास भी किया जा रहा है.

फिलहाल सी टीम के सभी सदस्यों को अलग-अलग हिस्सों में जांच के लिए लगाया गया है. कुल चार हिस्सों में बताकर सर्वे की कार्रवाई टीम आगे बढ़ा रही है. दिल्ली एएसआई के असिस्टेंट डायरेक्टर आलोक त्रिपाठी इस पूरे टीम को लीड कर रहे हैं. आलोक त्रिपाठी इसके पहले श्री राम मंदिर परिसर को लेकर हुए सर्वे की कार्रवाई में भी शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा टीम में शामिल कई अन्य सदस्य भी पहले अयोध्या में हो चुकी सर्वे की कार्रवाई का हिस्सा रहे हैं. इस टीम में वाराणसी के अलावा कोलकाता, पटना, आगरा, लखनऊ और वाराणसी की टीम के सदस्य शामिल है.

ये भी पढ़ेंः Ghosi Assembly By-Election: अरविंद राजभर समेत 6 उम्मीदवारों का नामांकन रद, ओपी राजभर लगाया गंभीर आरोप

ये भी पढ़ेंः Etawah Lion Safari : शेरनी सोना के शावकों की मौत से खुला राज, पहली बार जन्मे शावक कभी नहीं बचते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.