अनंतनाग : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (President of PDP Mehbooba Mufti) ने शनिवार को मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि वह वास्तविक समस्याओं के बजाय जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा उन्हें बेदखली का नोटिस जारी किए जाने जैसे गैर-जरूरी मुद्दों पर चर्चा करके समय बर्बाद कर रही है. प्रशासन ने इस सप्ताह की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री को उच्च सुरक्षा वाले गुपकर रोड पर स्थित बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया था.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता ने अनंतनाग जिले में अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद की कब्र पर श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मीडिया महबूबा मुफ्ती के घर खाली करने जैसे गैर-जरूरी मुद्दों पर चर्चा करने में समय बर्बाद कर रही है. असल में, उन्हें वास्तविक मुद्दों और लोगों (जम्मू और कश्मीर के) की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं.'
महबूबा ने यह भी कहा कि पासपोर्ट को जब्त करना, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ या बेदखली के नोटिस उन्हें आश्चर्यचकित नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, 'अगर कोई चीज मुझे चौंकाती है, तो वह (टीवी) मीडिया की प्राथमिकताएं हैं.' यह पूछे जाने पर कि क्या वह फेयर व्यू बंगला खाली करेंगी, महबूबा ने कहा कि अगर सरकार को सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है, तो 'मैं घर खाली कर दूंगी. इसमें क्या बड़ी बात है?'
पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें सरकारी आवास खाली करने में कोई आश्चर्य नहीं है. घरों पर प्रतिबंध लगाना, एजेंसियों द्वारा पूछताछ करना और आवास खाली करना उनके लिए कोई बड़ी समस्या नहीं है. बता दें कि मुफ्ती को जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा एक नोटिस भेजकर उन्हें जल्द से जल्द आधिकारिक निवास खाली करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर प्रशासन ने महबूबा से सरकारी बंगला खाली करने को कहा