सरगुजा: सरगुजा पुलिस ने फ्रॉड के सबसे बड़े नटवरलाल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी ने एक, दो करोड़ नहीं बल्कि 46 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. पुलिस ने धोखाधड़ी के इस आरोपी को यूपी के सोनभद्र से गिरफ्तार किया है. इसके बाकी के साथी अभी फरार बताए जा रहे हैं.
ओडिशा के बिजनेसमैन से की थी धोखाधड़ी: आरोपी ने ओडिशा के बिजनेसमैन से धोखाधड़ी की थी. यह व्यापारी राउरकेला में रहता है. दरअसल ओडिशा निवासी पंकज अग्रवाल का छड़ का व्यवसाय है. पंकज अग्रवाल ने 16 मई 2023 को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ बड़े पैमाने पर ठगी हुई है. उसने रिपोर्ट में बताया कि अंबिकापुर के हनुमान कोल डिपो एवं मारूति मिनरल्स के केके अग्रवाल और राहुल गोयल दोनों उसके यहां कोयला सप्लाई करते थे. तीन साल पहले दोनों ने कहा कि सिंगरौली एमपी में कोयला ऑक्शन होता है. यहां से कोयला खरीदकर सप्लाई करने में अच्छा मुनाफा होगा. यह बताकर केके अग्रवाल और राहुल गोयल ने पंकज अग्रवाल से पार्टनरशिप की और डील की.
सरगुजाः पोते ने अपने ही दादा के बैंक अकाउंट से पार किए 4 लाख रुपए |
Sarguja : दिल्ली के कॉन्ट्रैक्ट किलर ने सरगुजा में किया एटीएम फ्रॉड, झारखंड से गिरफ्तार |
ऐसे दिया धोखाधड़ी को अंजाम: पार्टनरशिप में काम करने के नाम पर 15 सितंबर 2020 से 2 जुलाई 2021 के बीच 21 करोड़ 16 लाख 91 हजार 271 रुपए की डील अंबिकापुर और राउरकेला में हुई. इसके साथ ही छड़ सप्लाई के नाम पर 2 नवम्बर 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच 21 करोड़ 68 लाख 13 हजार 326 रुपए आरोपियों ने लिए. लेकिन इसमें से सिर्फ 16 करोड़ 5 लाख 39 हजार 500 रुपए की ही छड़ सप्लाई की. इसके साथ ही आरोपियों ने 2 प्रतिशत ब्याज के साथ लाभांश देने की बात कही. लेकिन उसके बाद पैसा नहीं दिया गया. इस तरह लाभांश और डील दोनों की रकम मिलाकर कुल 46 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई.
व्यवसायी को दी जान से मारने की धमकी: आरोपियों ने पंकज अग्रवाल को अम्बिकापुर के महामाया चौक पर रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद पंकज अग्रवाल मामले की शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने मामले में धारा 420, 409, 34 के तहत अपराध दर्ज कर किया और आरोपियों की तलाश कर रही थी.
यूपी के सोनभद्र से एक आरोपी गिरफ्तार: जांच के दौरान पुलिस टीम को आरोपी के सोनभद्र उत्तरप्रदेश में होने का पता चला. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी की घेराबंदी कर ओबरा सोनभद्र से निवासी 32 वर्षीय राहुल अग्रवाल को अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने आरोपी से गणेश रोलिंग मिल्स से सम्बंधित लेन देन के दस्तावेज जब्त किए हैं. बाकी के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.