ETV Bharat / bharat

Gujarat News: पुलिस पर बेरहमी से पिटाई का आरोप, PMO से की शिकायत - उमरा पुलिस स्टेशन

गुजरात में एक कपड़ा व्यापारी ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए राज्य के गृह मंत्री और पीएमओ से शिकायत की है. उसने न्याय की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर.

Umra Police Station
उमरा पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : May 22, 2023, 6:57 PM IST

सूरत: सूरत पुलिस एक बार फिर विवादों में आ गई है. आरोप है कि उमरा पुलिस कर्मियों ने एक कपड़ा व्यापारी को बेरहमी से पीटा, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसके प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाई, माथे पर पैर रखकर खड़ा हो गया. युवक के शरीर पर पिटाई के कई निशान मिले हैं. युवक ने इस मामले में राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी और पीएमओ से शिकायत की है.

पीड़ित युवक अजय महिदा ने बताया कि वह अडाजण क्षेत्र का रहने वाला है. अपने वाहन को छुड़ने के लिए अब्रामा पुलिस थाने की सीमा के आसोपालव जा रहा था. वहां पुलिस एक नागरिक के साथ दुर्व्यवहार कर रही थी, यह देख उसका भाई वीडियो बनाने लगा. जैसे ही एक पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाते देखा तो उसने अपने अधिकारी को इसकी जानकारी दी.

उसने बताया कि 'फिर पुलिस कर्मी हमारे पीछे दौड़े. हमें पकड़ लिया. फिर हमारी पिटाई की. उन्होंने एक पीसीआर वैन बुलाई और हमें उमरा पुलिस स्टेशन ले गए. पीसीआर वैन में ही एक पुलिसकर्मी ने मेरे भाई के सीने पर लात मारी. उमरा पुलिस स्टेशन के 15 से 20 पुलिसकर्मियों ने हमारी पिटाई की.'

युवक ने कहा कि दूसरे नागरिक के साथ गलत व्यवहार हो रहा था. जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमने इसका वीडियो बनाना शुरू किया. हमने वीडियो भी बनाया था, लेकिन पुलिस कर्मियों ने यह देख लिया और हमारे फोन को जमा करा लिया.

युवक ने आरोप लगाया कि 'उन्होंने हमसे कहा कि अगर फोन का पासवर्ड नहीं दिया तो तुम्हें मार देंगे. हमसे पासवर्ड लेने के बाद वीडियो को डिलीट कर दिया गया. फिर हमें जेल भेज दिया गया. हम पर धारा 151 लगाई गई. कल दोपहर 12:00 बजे तक हम बैठे रहे. मेरे भाई को इस हद तक मारा गया कि उसके सिर में खून जम गया.

इस मामले में पीएमओ ऑफिस, राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी और सूरत पुलिस कमिश्नर को ट्वीट कर जानकारी दी है, ताकि अन्य नागरिकों के साथ ऐसी घटना न हो.

पढ़ें- Gujarat News: पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, परिजनों ने लगाया बर्बरता से मारपीट का आरोप

सूरत: सूरत पुलिस एक बार फिर विवादों में आ गई है. आरोप है कि उमरा पुलिस कर्मियों ने एक कपड़ा व्यापारी को बेरहमी से पीटा, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसके प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाई, माथे पर पैर रखकर खड़ा हो गया. युवक के शरीर पर पिटाई के कई निशान मिले हैं. युवक ने इस मामले में राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी और पीएमओ से शिकायत की है.

पीड़ित युवक अजय महिदा ने बताया कि वह अडाजण क्षेत्र का रहने वाला है. अपने वाहन को छुड़ने के लिए अब्रामा पुलिस थाने की सीमा के आसोपालव जा रहा था. वहां पुलिस एक नागरिक के साथ दुर्व्यवहार कर रही थी, यह देख उसका भाई वीडियो बनाने लगा. जैसे ही एक पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाते देखा तो उसने अपने अधिकारी को इसकी जानकारी दी.

उसने बताया कि 'फिर पुलिस कर्मी हमारे पीछे दौड़े. हमें पकड़ लिया. फिर हमारी पिटाई की. उन्होंने एक पीसीआर वैन बुलाई और हमें उमरा पुलिस स्टेशन ले गए. पीसीआर वैन में ही एक पुलिसकर्मी ने मेरे भाई के सीने पर लात मारी. उमरा पुलिस स्टेशन के 15 से 20 पुलिसकर्मियों ने हमारी पिटाई की.'

युवक ने कहा कि दूसरे नागरिक के साथ गलत व्यवहार हो रहा था. जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमने इसका वीडियो बनाना शुरू किया. हमने वीडियो भी बनाया था, लेकिन पुलिस कर्मियों ने यह देख लिया और हमारे फोन को जमा करा लिया.

युवक ने आरोप लगाया कि 'उन्होंने हमसे कहा कि अगर फोन का पासवर्ड नहीं दिया तो तुम्हें मार देंगे. हमसे पासवर्ड लेने के बाद वीडियो को डिलीट कर दिया गया. फिर हमें जेल भेज दिया गया. हम पर धारा 151 लगाई गई. कल दोपहर 12:00 बजे तक हम बैठे रहे. मेरे भाई को इस हद तक मारा गया कि उसके सिर में खून जम गया.

इस मामले में पीएमओ ऑफिस, राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी और सूरत पुलिस कमिश्नर को ट्वीट कर जानकारी दी है, ताकि अन्य नागरिकों के साथ ऐसी घटना न हो.

पढ़ें- Gujarat News: पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, परिजनों ने लगाया बर्बरता से मारपीट का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.