ETV Bharat / bharat

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, उच्चतम न्यायालय को जल्द ही राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड से जोड़ा जाएगा - न्यायमूर्ति चंद्रचूड़

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय को शीघ्र ही 'राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड' (एनजेडीजी) से जोड़ान जाएगा. उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय न्यायिक डेटा ग्रिड के लिए हमें पहले ही एक मॉड्यूल मिल चुका है.

Justice Chandrachud
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 3:04 PM IST

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय को शीघ्र ही 'राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड' (एनजेडीजी) से जोड़ा(Supreme Court to be linked to National Judicial Data Grid) जाएगा. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को यह जानकारी दी. एनजेडीजी लंबित मामलों तथा तालुका से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अदालतों द्वारा मामलों के निपटारे की दर से संबंधित आंकड़ों का संग्रह करता है. वर्तमान में इस पोर्टल पर केवल उच्च न्यायालय तक के आंकड़े ही दर्शाये गए हैं.

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की एक पीठ एक मामले की सुनवाई कर रही थी, जिसमें उसने सरकार की राजस्व अभियोग प्रक्रिया को सूचना प्रौद्योगिकी आधारित समाधान के जरिये सुगम बनाने का आदेश दिया था. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ उच्चतम न्यायालय की ई-समिति के अध्यक्ष हैं.

यह भी पढ़ें-पढ़ाई जारी रखने के लिए यूक्रेन से लौटे छात्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने कहा, 'उच्चतम न्यायालय न्यायिक डेटा ग्रिड के लिए हमें पहले ही एक मॉड्यूल मिल चुका है. यह डेटा ग्रिड तैयार है और मैंने सप्ताहांत में उसका अवलोकन किया. शीघ्र ही हमारे पास राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड का लिंक होगा ताकि उच्चतम न्यायालय भी राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड पर उपलब्ध हो सके.' केंद्र की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल बलबीर सिंह द्वारा दाखिल स्थिति रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद शीर्ष अदालत ने कहा कि आंकड़ों में सामने आया है कि अपील दायर करने में अब भी देरी हो रही है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय को शीघ्र ही 'राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड' (एनजेडीजी) से जोड़ा(Supreme Court to be linked to National Judicial Data Grid) जाएगा. न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को यह जानकारी दी. एनजेडीजी लंबित मामलों तथा तालुका से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अदालतों द्वारा मामलों के निपटारे की दर से संबंधित आंकड़ों का संग्रह करता है. वर्तमान में इस पोर्टल पर केवल उच्च न्यायालय तक के आंकड़े ही दर्शाये गए हैं.

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की एक पीठ एक मामले की सुनवाई कर रही थी, जिसमें उसने सरकार की राजस्व अभियोग प्रक्रिया को सूचना प्रौद्योगिकी आधारित समाधान के जरिये सुगम बनाने का आदेश दिया था. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ उच्चतम न्यायालय की ई-समिति के अध्यक्ष हैं.

यह भी पढ़ें-पढ़ाई जारी रखने के लिए यूक्रेन से लौटे छात्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने कहा, 'उच्चतम न्यायालय न्यायिक डेटा ग्रिड के लिए हमें पहले ही एक मॉड्यूल मिल चुका है. यह डेटा ग्रिड तैयार है और मैंने सप्ताहांत में उसका अवलोकन किया. शीघ्र ही हमारे पास राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड का लिंक होगा ताकि उच्चतम न्यायालय भी राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड पर उपलब्ध हो सके.' केंद्र की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल बलबीर सिंह द्वारा दाखिल स्थिति रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद शीर्ष अदालत ने कहा कि आंकड़ों में सामने आया है कि अपील दायर करने में अब भी देरी हो रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.