ETV Bharat / bharat

नक्सल विरोधी अभियान के दौरान ग्रामीणों के मारे जाने की जांच की मांग वाली याचिका खारिज

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मारे गए कुछ ग्रामीणों की घटना की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराए जाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने खारिज कर दिया है.

Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 5:01 PM IST

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने बृहस्पतिवार को उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें 2009 में छत्तीसगढ़ में एक नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक गांव में कुछ ग्रामीणों के मारे जाने की घटना की, स्वतंत्र जांच की मांग की गई थी.

न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर (Justice AM Khanwilkar) और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला (Justice JB Pardiwala) की पीठ ने याचिका दायर करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार पर पांच लाख रुपये का कठोर जुर्माना भी लगाया. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दंतेवाड़ा में करीब एक दर्जन ग्रामीणों के मारे जाने की घटना की जांच कराए जाने की मांग करते हुए कुमार व अन्य की तरफ से याचिका दायर की गई थी.

कोर्ट ने हिमांशु कुमार से चार हफ्तों के भीतर यह राशि सुप्रीम कोर्ट की कानून सेवा समिति में जमा कराने को कहा है. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ वसूली की कार्रवाई की जाएगी. याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की केंद्र की इस याचिका के संबंध में अदालत ने कहा कि वह ऐसा नहीं करेगी और यह छत्तीसगढ़ राज्य सरकार पर छोड़ दिया कि वह आईपीसी की धारा 211 के तहत झूठे आरोप लगाने के अपराध में याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करे.

अदालत ने कहा कि कार्रवाई न सिर्फ झूठे आरोप लगाने बल्कि आपराधिक साजिश रचने के लिए भी की जा सकती है. इस अदालती कथन के बाद सॉलिसिटर जनरल (एसजी) तुषार मेहता ने, यह कहते हुए कि यह साजिश ‘अंतरराज्यीय’ हो सकती है, अनुरोध किया कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांच की अनुमति दे दी जाए.

ये भी पढ़ें - SC हिजाब पर प्रतिबंध हटाने से जुड़ी याचिकाओं पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने बृहस्पतिवार को उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें 2009 में छत्तीसगढ़ में एक नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक गांव में कुछ ग्रामीणों के मारे जाने की घटना की, स्वतंत्र जांच की मांग की गई थी.

न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर (Justice AM Khanwilkar) और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला (Justice JB Pardiwala) की पीठ ने याचिका दायर करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार पर पांच लाख रुपये का कठोर जुर्माना भी लगाया. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दंतेवाड़ा में करीब एक दर्जन ग्रामीणों के मारे जाने की घटना की जांच कराए जाने की मांग करते हुए कुमार व अन्य की तरफ से याचिका दायर की गई थी.

कोर्ट ने हिमांशु कुमार से चार हफ्तों के भीतर यह राशि सुप्रीम कोर्ट की कानून सेवा समिति में जमा कराने को कहा है. ऐसा न करने पर उनके खिलाफ वसूली की कार्रवाई की जाएगी. याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की केंद्र की इस याचिका के संबंध में अदालत ने कहा कि वह ऐसा नहीं करेगी और यह छत्तीसगढ़ राज्य सरकार पर छोड़ दिया कि वह आईपीसी की धारा 211 के तहत झूठे आरोप लगाने के अपराध में याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करे.

अदालत ने कहा कि कार्रवाई न सिर्फ झूठे आरोप लगाने बल्कि आपराधिक साजिश रचने के लिए भी की जा सकती है. इस अदालती कथन के बाद सॉलिसिटर जनरल (एसजी) तुषार मेहता ने, यह कहते हुए कि यह साजिश ‘अंतरराज्यीय’ हो सकती है, अनुरोध किया कि केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांच की अनुमति दे दी जाए.

ये भी पढ़ें - SC हिजाब पर प्रतिबंध हटाने से जुड़ी याचिकाओं पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.