ETV Bharat / bharat

Hearing On Bail Plea Of Manish Sisodia: शराब नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 12 अक्टूबर को होगी सुनवाई - Hearing on bail plea of Manish Sisodia

सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की तरफ से दलील पेश करते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मेरे मुवक्किल का विजय नायर से कोई भी संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता था, जो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था.

SC hearing on bail plea of Manish Sisodia
मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर SC में सुनवाई
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 4:12 PM IST

नई दिल्ली: शराब नीति घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता में सुनवाई करते हुए पीठ ने स्पष्ट किया कि बेंच का सवाल एक कानूनी सवाल था और किसी को फंसाने के लिए ऐसा नहीं किया गया. बता दें, मनीष सिसोदिया की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी केस की पैरवी की. वहीं, उन्होंने कोर्ट के सामने सारे तथ्य रखे. मामले पर सुप्रीम कोर्ट अब सुनवाई के लिए 12 अक्टूबर की तिथि तय की है.

सिंघवी ने इस बेंच के समक्ष एक चार्ट पेश किया, जिसमें सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से दर्ज केस में बुधवार को हुईं गिरफ्तारियों और केस के सह आरोपियों को जमानत मिलने की तारीख मिलने की डिटेल्स थीं. ईडी के वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट को बताया कि साझेदारी के तहत इंडोस्पिरिट कंपनी को लाइसेंस मिला था. सिंघवी ने कहा कि मेरे मुवक्किल का विजय नायर से कोई लेना-देना नहीं है. वह सिर्फ आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता था, जो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था.

सिंघवी बोले- सिसोदिया के खिलाफ नहीं मिले सबूत
कोर्ट में दलील पेश करते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा मनीष सिसोदिया के खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए हैं, उसके कोई भी सबूत नहीं मिले हैं. अभी तक जिन भी बयान के वजह से सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज होने की बात कही गई है, उनमें विरोधाभास है. उन्होंने दिल्ली शराब नीति घोटाले में आप पार्टी को आरोपी बनाए जाने का जिक्र किया.

पढ़ें: संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरी AAP, बीजेपी कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन, भारी पुलिसबल तैनात

एसवी राजू ने कहा- किसी को नहीं छोड़ेंगे
ईडी के वकील एसवी राजू ने कहा कि इस मामले में आम आदमी पार्टी को क्यों आरोपी न बनाया जाए? राजू ने कहा कि अगर हमें कोई भी सबूत मिलता है तो किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं, इस मामले में बुधवार को ईडी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. दोपहर बाद संजय सिंह को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, आम आदमी पार्टी आज संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर तमाम जगहों पर विरोध-प्रदर्शन कर रही है. इसके साथ केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है.

नई दिल्ली: शराब नीति घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता में सुनवाई करते हुए पीठ ने स्पष्ट किया कि बेंच का सवाल एक कानूनी सवाल था और किसी को फंसाने के लिए ऐसा नहीं किया गया. बता दें, मनीष सिसोदिया की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी केस की पैरवी की. वहीं, उन्होंने कोर्ट के सामने सारे तथ्य रखे. मामले पर सुप्रीम कोर्ट अब सुनवाई के लिए 12 अक्टूबर की तिथि तय की है.

सिंघवी ने इस बेंच के समक्ष एक चार्ट पेश किया, जिसमें सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से दर्ज केस में बुधवार को हुईं गिरफ्तारियों और केस के सह आरोपियों को जमानत मिलने की तारीख मिलने की डिटेल्स थीं. ईडी के वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट को बताया कि साझेदारी के तहत इंडोस्पिरिट कंपनी को लाइसेंस मिला था. सिंघवी ने कहा कि मेरे मुवक्किल का विजय नायर से कोई लेना-देना नहीं है. वह सिर्फ आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता था, जो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था.

सिंघवी बोले- सिसोदिया के खिलाफ नहीं मिले सबूत
कोर्ट में दलील पेश करते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा मनीष सिसोदिया के खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए हैं, उसके कोई भी सबूत नहीं मिले हैं. अभी तक जिन भी बयान के वजह से सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज होने की बात कही गई है, उनमें विरोधाभास है. उन्होंने दिल्ली शराब नीति घोटाले में आप पार्टी को आरोपी बनाए जाने का जिक्र किया.

पढ़ें: संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरी AAP, बीजेपी कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन, भारी पुलिसबल तैनात

एसवी राजू ने कहा- किसी को नहीं छोड़ेंगे
ईडी के वकील एसवी राजू ने कहा कि इस मामले में आम आदमी पार्टी को क्यों आरोपी न बनाया जाए? राजू ने कहा कि अगर हमें कोई भी सबूत मिलता है तो किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं, इस मामले में बुधवार को ईडी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. दोपहर बाद संजय सिंह को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, आम आदमी पार्टी आज संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर तमाम जगहों पर विरोध-प्रदर्शन कर रही है. इसके साथ केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है.

Last Updated : Oct 5, 2023, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.