ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट में बदलाव वाला साल 2022, CJI रमना समेत आठ जज होंगे रिटायर - Justice Hemant Gupta

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के लिए 2022 काफी बदलाव वाला रहेगा. इस साल शीर्ष अदालत में भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना सहित आठ न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति अगस्त में होगी.

Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 6:39 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के लिए यह साल काफी बदलाव वाला रहेगा. इस साल शीर्ष अदालत में भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना सहित सुप्रीम कोर्ट के आठ न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति अगस्त में होगी. वर्तमान में शीर्ष अदालत में स्वीकृत पदों की संख्या 34 में से 33 भरे हैं. पिछले साल 9 जजों की नियुक्ति हुई थी लेकिन एक पद खाली है.

इस साल सीजेआई एनवी रमना (CJI NV Ramana) के अलावा जस्टिस आर सुभाष रेड्डी ( R Subhash Reddy), जस्टिस विनीत सरन (Justice Vineet Saran), जस्टिस एएम खानविलकर (Justice AM Khanwilkar), जस्टिस इंदिरा बनर्जी (Justice Indira Bannerjee), जस्टिस हेमंत गुप्ता (Justice Hemant Gupta) और जस्टिस यूयू ललित (Justice UU Lalit) सेवानिवृत्त होंगे.

सीजेआई एनवी रमना की सेवानिवृत्ति के बाद जस्टिस यूयू ललित सीजेआई होंगे लेकिन केवल लगभग 3 महीने के लिए और फिर वह सेवानिवृत्त हो जाएंगे. नवंबर में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ उनकी जगह लेंगे.

69,885 मामले लंबित

गौरतलब है कि लंबित मामले पहले से ही एक बड़ी चिंता का कारण हैं. अक्सर न्यायपालिका द्वारा इसे मुद्दे को उठाया जाता है. केस पेंडिंग रहने का एक प्रमुख कारण न्यायाधीशों की कम संख्या और न्यायाधीशों पर मामलों का अधिक भार है. 6 दिसंबर, 2021 तक उच्चतम न्यायालय में 69,885 मामले लंबित थे.

पढ़ें- राज्य सूचना आयोग में पद खाली रहने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्य सरकारों को दिए सख्त निर्देश

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के लिए यह साल काफी बदलाव वाला रहेगा. इस साल शीर्ष अदालत में भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना सहित सुप्रीम कोर्ट के आठ न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति अगस्त में होगी. वर्तमान में शीर्ष अदालत में स्वीकृत पदों की संख्या 34 में से 33 भरे हैं. पिछले साल 9 जजों की नियुक्ति हुई थी लेकिन एक पद खाली है.

इस साल सीजेआई एनवी रमना (CJI NV Ramana) के अलावा जस्टिस आर सुभाष रेड्डी ( R Subhash Reddy), जस्टिस विनीत सरन (Justice Vineet Saran), जस्टिस एएम खानविलकर (Justice AM Khanwilkar), जस्टिस इंदिरा बनर्जी (Justice Indira Bannerjee), जस्टिस हेमंत गुप्ता (Justice Hemant Gupta) और जस्टिस यूयू ललित (Justice UU Lalit) सेवानिवृत्त होंगे.

सीजेआई एनवी रमना की सेवानिवृत्ति के बाद जस्टिस यूयू ललित सीजेआई होंगे लेकिन केवल लगभग 3 महीने के लिए और फिर वह सेवानिवृत्त हो जाएंगे. नवंबर में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ उनकी जगह लेंगे.

69,885 मामले लंबित

गौरतलब है कि लंबित मामले पहले से ही एक बड़ी चिंता का कारण हैं. अक्सर न्यायपालिका द्वारा इसे मुद्दे को उठाया जाता है. केस पेंडिंग रहने का एक प्रमुख कारण न्यायाधीशों की कम संख्या और न्यायाधीशों पर मामलों का अधिक भार है. 6 दिसंबर, 2021 तक उच्चतम न्यायालय में 69,885 मामले लंबित थे.

पढ़ें- राज्य सूचना आयोग में पद खाली रहने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, राज्य सरकारों को दिए सख्त निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.