चित्रकूट: हम भले ही 21वीं सदी में जी रहे हों, लेकिन आज भी लोग तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास की चपेट में आकर गुनाह का रास्ता अख्तियार कर रहे हैं. ताजा मामला चित्रकूट से (latest case from chitrakoot) सामने आया है, जहां एक चाचा-चाची ने गड़े धन को पाने के लिए अपने ही 9 वर्षीय भतीजे की गला दबाकर हत्या (nephew murdered) कर दी. घटना के प्रकाश में आने के बाद मामले की जांच में जुटी चित्रकूट पुलिस ने आरोपी चाचा-चाची को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, बीते 8 मार्च को शहर कोतवाली क्षेत्र के राघवपुरी मोहल्ले से नाबालिग लापता हुआ था. मामले की जांच में जुटी पुलिस की ओर से बताया गया कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को अनाज के डिब्बे में बंद कर दिया गया था. लेकिन जांच के दौरान संदेह होने पर चाचा-चाची से पूछताछ की गई और पूरे घटनाक्रम का पुलिस ने सफल अनावरण कर दोनों आरोपी चाचा-चाची को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के राघवपुरी मोहल्ले का है, जहां के रहने वाले रामप्रयाग रैदास नाम के व्यक्ति ने बीते 8 फरवरी को कर्वी कोतवाली में तहरीर देकर अपने 9 वर्षीय बच्चे कन्हैया के गुम होने की सूचना दी थी. जिसके बाद 4 दिनों तक लापता नाबालिग का कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो 12 फरवरी को लापता नाबालिग के पड़ोसी चाचा के घर से दुर्गंध आने पर परिजनों ने खोजबीन की. जिसके बाद लापता नाबालिग कन्हैया का शव एक अनाज के डिब्बे से बरामद किया गया.
वहीं, बच्चे का शव मिलने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की. हालांकि इस बीच आक्रोशित परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगह जाम व धरने देने शुरू किए. इस दौरान तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई. जिसके एक्शन के मूड में आई पुलिस ने हत्यारोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया है कि मृतक नाबालिग कन्हैया अपने पड़ोस में रहने वाले चाचा भुल्लू वर्मा के यहां आता-जाता था, जो भुल्लू और उसकी पत्नी उर्मिला को दीपावली के समय सपना आया था कि उसके घर में तीन हंडा धन गड़ा हुआ है. यदि उस स्थान पर वह पूजा-पाठ कर किसी नाबालिग की बलि देंगे तो उन्हें वो धन प्राप्त हो जाएगा. ऐसे में धन के लालच में आरोपी दंपति ने अपने ही भतीजे कन्हैया के घर आने पर पहले उसका गला दबाया और फिर सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- पंजाब में मंदिर में प्रतिमा तोड़ने से रोष, स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग
लेकिन मृतक कन्हैया के लापता होने की सूचना पर जब पुलिस का मोहल्ले में दबाव बढ़ा तो आरोपी तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया नहीं कर पाए और उसके शव को एक अनाज के डब्बे में बंद करके रख दिया. जिससे पुलिस के गश्त के दबाव में उसका शव भी कहीं फेंक नहीं सके. जिसके कारण शव से दुर्गंध आने लगी. जिस पर पड़ोसियों ने आरोपी दंपति के घर पर खोजबीन की तो मौके से बच्चे का शव बरामद किया गया. इधर, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया है.