लखनऊ : देश के लाखों करोड़ों लोगों के चहेते सुपरस्टार रजनीकांत ने एक बार फिर अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार शाम को मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात करने पहुंचे फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने जब योगी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया तो लोगों को उनका यह अंदाज काफी रास आ रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग चर्चा कर रहे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में इतने बड़े कद के सुपरस्टार होने के बावजूद वे अपने संस्कारों को बिल्कुल नहीं भूले हैं.
कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर शाम सात बजे के बाद मशहूर फिल्म अभिनेता रजनीकांत की गाड़ियों का काफिला दाखिल होता है. गाड़ी से उतरते ही रजनीकांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पहुंचते हैं और पहले हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते हैं और फिर पास पहुंचकर पैरों में झुककर उन्हें प्रणाम करते हैं. मुख्यमंत्री भी इतने बड़े सुपरस्टार के इस तरह के सम्मान पर अचंभित होते हैं. इसके बाद तत्काल वे उनका अभिवादन करते हैं. सुपरस्टार रजनीकांत का जब इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग फिल्म अभिनेता के संस्कारों की चर्चा कर रहे हैं. इस कदम की भरपूर प्रशंसा भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से भी रजनीकांत के साथ शिष्टाचार भेंट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है.
बता दें कि अपनी फिल्म 'जेलर' को लेकर आजकल सुपरस्टार रजनीकांत देश के विभिन्न राज्यों के दौरे पर हैं. शुक्रवार शाम को वे लखनऊ पहुंचे थे और शनिवार शाम को उन्होंने यूपी के सीएम योगी से मुलाकात की. इससे पहले दिन में उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी. उसके बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ अपनी फिल्म 'जेलर' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें : सुपरस्टार रजनीकांत ने डिप्टी सीएम के साथ देखी 'जेलर' मूवी, CM Yogi से आवास पर की मुलाकात