हैदराबाद: मेगास्टार चिरंजीवी आज अपना 66वां जन्म दिन मना रहे है, और इस बीच उनकी आगामी फिल्म की टीम ने घोषणा की है कि अस्थायी रूप से चिरु153 शीर्षक वाली तेलुगु फिल्म को गॉडफादर नाम दिया गया है. यह 2019 की मलयालम एक्शन फिल्म 'लूसिफर' की रीमेक है, जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशित किया था.
![सुपरस्टार चिरंजीवी ( फोटो सोशल मीडिया से )](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12844285_qw.jpg)
टाइटल के साथ फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आया है. पोस्टर में आपको फॉर्मल और टोपी पहने एक आदमी का छाया चित्र देख सकते हैं. यह फिल्म पुरस्कार विजेता मोहन राजा द्वारा निर्देशित, जो अपनी बेहतरीन तमिल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म का विवरण अभी भी गुप्त रखा गया है, राजा ने पटकथा भी लिखी है. इसका संगीत थमन द्वारा तैयार किया जा रहा है.
![सुपरस्टार चिरंजीवी ( फोटो सोशल मीडिया से )](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12844285_ya.jpg)
बता दें कि चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त, 1955 को आंध्र प्रदेश के मोगालथुर में हुआ था और उनका असली नाम कोनीडेला शिव शंकर वरा प्रसाद है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि उन्होंने अपनी मां के कहने पर नाम बदलकर चिरंजीवी कर लिया था, जिसका मतलब हमेशा जीवित रहने वाला होता है.
-
Presenting the Supreme Reveal of Megastar @KChiruTweets in a never seen before avatar as #GodFather🔥@jayam_mohanraja @AlwaysRamCharan #RBChoudary @ProducerNVP @KonidelaPro @SuperGoodFilms_ @MusicThaman @sureshsrajan#Chiru153 #HBDMegaStarChiranjeevi pic.twitter.com/e9BYCwQz7b
— Konidela Pro Company (@KonidelaPro) August 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Presenting the Supreme Reveal of Megastar @KChiruTweets in a never seen before avatar as #GodFather🔥@jayam_mohanraja @AlwaysRamCharan #RBChoudary @ProducerNVP @KonidelaPro @SuperGoodFilms_ @MusicThaman @sureshsrajan#Chiru153 #HBDMegaStarChiranjeevi pic.twitter.com/e9BYCwQz7b
— Konidela Pro Company (@KonidelaPro) August 21, 2021Presenting the Supreme Reveal of Megastar @KChiruTweets in a never seen before avatar as #GodFather🔥@jayam_mohanraja @AlwaysRamCharan #RBChoudary @ProducerNVP @KonidelaPro @SuperGoodFilms_ @MusicThaman @sureshsrajan#Chiru153 #HBDMegaStarChiranjeevi pic.twitter.com/e9BYCwQz7b
— Konidela Pro Company (@KonidelaPro) August 21, 2021
एक्टर की 1980 में सुरेखा से शादी हुई थी, जिनसे इनके तीन बच्चे हैं. इसमें एक बेटा राम चरण तेजा हैं. दो बेटियां श्रीजा और सुष्मिता हैं. राम चरण साउथ सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं. हैदराबाद में जन्मे उन्होंने करियर की शुरुआत 2007 में की थी. उनकी पहली फिल्म 'चिरुथा थी.' वो एक्टर होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं.
ये भी पढ़ें : साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी आज मना रहें अपना 66वां जन्मदिन
चिरंजीवी ने 1978 में फिल्म 'पुनाधिराल्लु' से अपना करियर शुरू किया. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली उनकी पहली फिल्म बनी 'प्रणाम खारिदु;। वर्ष 1979 में चिरंजीवी की 8 और 1980 में 14 बड़ी फिल्में प्रदर्शित हुईं. उन्होंने कुछ फिल्मों में निगेटिव रोल भी किए हैं. इनमें मोसागडू', 'रानी कसुला रंगम्मा' जैसी फिल्में शामिल हैं.
चिरंजीवी ने वर्ष 1997 में 'हिटलर' फिल्म में शानदर अभिनय कर खूब सुर्खियां बटोरीं. एक्टर ने अपने करियर के दौरान साउथ के 9 फिल्म फेयर अवार्ड हासिल किए. चिरंजीवी को देश के तीसरे सबसे प्रतिष्ठित सम्मान 'पद्मभूषण' से भी नवाजा गया है. इसके साथ ही उन्हें आंध्र विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी दी गई है.