ETV Bharat / bharat

चारधाम श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता, मैदान में सुपर डॉग बेला को उतारा

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 5:53 PM IST

उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है. ऐसे में प्रशासन की सबसे पहली प्राथमिकता यहां आने वाले श्रद्धालु की सुरक्षा की है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस ने श्रीनगर में सुपर डॉग बेला की तैनाती की है, जो न सिर्फ बस अड्डा, होटल और भीड़भाड़ वाले जगह पर पुलिस को चेकिंग में सहयोग करती है, बल्कि नशे की खेप पकड़ने और बम निरोधक दस्ते में भी मुख्य भूमिका निभाती है.

Etv Bharat
सुपर डॉग बेला
सुपर डॉग बेला की तैनाती

श्रीनगर: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले. वहीं, बीते रोज 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ की कपाट खोला गया. जबकि 27 अप्रैल को भगवान बदरी विशाल के कपाट खोले जाएंगे. ऐसे में चारधाम यात्रा पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती होती है. जिसके मद्देनजर श्रीनगर गढ़वाल में सुपर डॉग बेला की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है. पिछले आठ सालों से उतराखड़ पुलिस में तैनात है.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सीजन में लाखों श्रद्धालु बाबा केदार, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में इन श्रद्धालु की सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन के लिए हमेशा से ही प्राथमिकता में रहती है. इस बार श्रीनगर गढ़वाल में सुपर डॉग बेला की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है. बेला पिछले आठ सालों से उतराखंड पुलिस में तैनात है. इसकी पोस्टिंग वैसे तो हरिद्वार डिस्टिंग में की गयी है, लेकिन चारधाम यात्रा को देखते हुए फिलहाल बेला की तैनाती श्रीनगर में तैनाती की गयी है. सुपर डॉग बेला इन दिनों श्रीनगर में विभिन्न बस अड्डों, टैक्सी स्टैंड, होटलों की चेकिंग में पुलिस की मदद कर रही है. लोग भी बेला की चुस्ती फुर्ती और उसके सेंस ऑफ ह्यूमर को देख कर हैरान हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया भगवान बदरी विशाल का मंदिर, कल सुबह 7.10 बजे खुलेंगे कपाट

बेला की खासियत: उत्तराखंड पुलिस में शामिल सुपर डॉग बेला की सबसे बड़ी खूबी एंटी नार्को मामले में है. बेला किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ खोजने में स्पेशलिस्ट है. इसका इस्तेमाल पुलिस नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ने और चेकिंग के लिए करती है. बेला ने बहुत बार पुलिस को बड़ी सफलताएं भी दिलाई है. बेला के हैंडलर कांस्टेबल सुनील कुमार ने बताया कि यह सुपर डॉग 8 सालों से पुलिस में अपनी सेवा दे रही है. वर्तमान में हरिद्वार जिले में बेला की पोस्टिंग है, लेकिन चारधाम यात्रा के मद्देनजर और श्रीनगर में बढ़ते नशे के व्यापार पर रोक लगाने सहित अपराधियों की धरपकड़ के लिए बेला की मदद ली जा रही है.

सुनील कुमार ने कहा सुपर डॉग बेला ने श्रीनगर में आते ही होटलों ओर बस स्टेशनों की चेकिंग करना शुरू कर दी है. उन्होंने बताया बम दस्ते में भी बेला की मदद ली जाती है. हर प्रकार के विस्फोटकों को सूंघ कर बेला पता लगा लेती है. बेला मूल रूप से लेब्राडोर प्रजाति की फीमेल डॉग है.

श्रीनगर कोतवाल रवि सैनी ने बताया शहर में चेकिंग के लिए बेला की मदद ली जा रही है. होटलों ओर बस अड्डों पर बेला को ले जाया जा रहा है, जो चेकिंग में पुलिस की मदद कर रही है. साथ ही नशे के विरुद्ध रोकथाम के लिए भी बेला की मदद ली जा रही है.

सुपर डॉग बेला की तैनाती

श्रीनगर: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले. वहीं, बीते रोज 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ की कपाट खोला गया. जबकि 27 अप्रैल को भगवान बदरी विशाल के कपाट खोले जाएंगे. ऐसे में चारधाम यात्रा पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती होती है. जिसके मद्देनजर श्रीनगर गढ़वाल में सुपर डॉग बेला की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है. पिछले आठ सालों से उतराखड़ पुलिस में तैनात है.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सीजन में लाखों श्रद्धालु बाबा केदार, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में इन श्रद्धालु की सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन के लिए हमेशा से ही प्राथमिकता में रहती है. इस बार श्रीनगर गढ़वाल में सुपर डॉग बेला की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है. बेला पिछले आठ सालों से उतराखंड पुलिस में तैनात है. इसकी पोस्टिंग वैसे तो हरिद्वार डिस्टिंग में की गयी है, लेकिन चारधाम यात्रा को देखते हुए फिलहाल बेला की तैनाती श्रीनगर में तैनाती की गयी है. सुपर डॉग बेला इन दिनों श्रीनगर में विभिन्न बस अड्डों, टैक्सी स्टैंड, होटलों की चेकिंग में पुलिस की मदद कर रही है. लोग भी बेला की चुस्ती फुर्ती और उसके सेंस ऑफ ह्यूमर को देख कर हैरान हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया भगवान बदरी विशाल का मंदिर, कल सुबह 7.10 बजे खुलेंगे कपाट

बेला की खासियत: उत्तराखंड पुलिस में शामिल सुपर डॉग बेला की सबसे बड़ी खूबी एंटी नार्को मामले में है. बेला किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ खोजने में स्पेशलिस्ट है. इसका इस्तेमाल पुलिस नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ने और चेकिंग के लिए करती है. बेला ने बहुत बार पुलिस को बड़ी सफलताएं भी दिलाई है. बेला के हैंडलर कांस्टेबल सुनील कुमार ने बताया कि यह सुपर डॉग 8 सालों से पुलिस में अपनी सेवा दे रही है. वर्तमान में हरिद्वार जिले में बेला की पोस्टिंग है, लेकिन चारधाम यात्रा के मद्देनजर और श्रीनगर में बढ़ते नशे के व्यापार पर रोक लगाने सहित अपराधियों की धरपकड़ के लिए बेला की मदद ली जा रही है.

सुनील कुमार ने कहा सुपर डॉग बेला ने श्रीनगर में आते ही होटलों ओर बस स्टेशनों की चेकिंग करना शुरू कर दी है. उन्होंने बताया बम दस्ते में भी बेला की मदद ली जाती है. हर प्रकार के विस्फोटकों को सूंघ कर बेला पता लगा लेती है. बेला मूल रूप से लेब्राडोर प्रजाति की फीमेल डॉग है.

श्रीनगर कोतवाल रवि सैनी ने बताया शहर में चेकिंग के लिए बेला की मदद ली जा रही है. होटलों ओर बस अड्डों पर बेला को ले जाया जा रहा है, जो चेकिंग में पुलिस की मदद कर रही है. साथ ही नशे के विरुद्ध रोकथाम के लिए भी बेला की मदद ली जा रही है.

Last Updated : Apr 26, 2023, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.