नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और फिल्म अभिनेता सनी देओल और केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे उन लोगों में शुमार हैं जिन्होंने सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं किया. बता दें कि सनी देओल इलाज के लिए विदेश में हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री धोत्रे आईसीयू में भर्ती हैं.
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के दो सांसद और शिवसेना, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा), द्रमुक और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के एक-एक सांसद भी उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मतदान नहीं किया.
इसके अलावा जेल में बंद बसपा नेता अतुल सिंह मतदान करने नहीं आ सके. शिवसेना नेता गजानन कीर्तिकर ने भी मतदान नहीं किया, क्योंकि वह अस्पताल में भर्ती हैं. एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने भी मतदान नहीं किया. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस सांसद मोहम्मद सादिक, सपा के शफीकुर रहमान बर्क और द्रमुक के टीआर परिवेंद्र उन आठ लोगों में शामिल हैं जो मतदान के लिए नहीं पहुंचे.
यह भी पढ़ें- यशवंत सिन्हा बनाम द्रौपदी मुर्मू: भारत के सांसदों, विधायकों ने 15वें राष्ट्रपति के लिए किया मतदान