ETV Bharat / bharat

UP Assembly Result: बीजेपी प्रत्याशियों ने बनाये बड़ी जीत नये रिकॉर्ड्स - बीजेपी प्रत्याशियों ने बनाये बड़ी जीत नये रिकॉर्ड्स

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में बीजेपी ने न केवल प्रचंड बहुमत हासिल किया है बल्कि कई रिकार्ड भी तोड़े हैं. इनमें सबसे बड़ा रिकार्ड था एनसीपी नेता अजित पवार का देश में सर्वाधिक मतों से जीत का. इस रिकार्ड को बीजेपी दो प्रत्याशियों ने एक ही दिन में तोड़ दिया. पढ़ें यह रिपोर्ट.

sunil kumar
यूपी चुनाव
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 4:08 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल करने के साथ कई रिकार्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं. इनमें सबसे बड़ा रिकार्ड महाराष्ट्र के एनसीपी नेता अजित पवार की जीत का था. इसे बीजेपी के नोएडा व गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट के प्रत्याशी ने तोड़ दिया है.

वर्ष 2019 में महाराष्ट्र के एनसीपी नेता अजित पवार ने बारामती सीट से चुनाव लड़ते हुए 1.65 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. उनकी यह जीत देश में सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकार्ड थी. इस रिकार्ड को 10 मार्च को पहले राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने तोड़ा जिन्होंने 1 लाख 80 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की. लेकिन कुछ ही देर बाद उनका भी रिकार्ड साहिबाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा ने तोड़ दिया है. उन्होंने 2.14 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल कर देश में सर्वाधिक वोटों से जीतने का नया कीर्तिमान बना दिया है.

फिलहाल देश में सर्वाधिक वोटों से जीतने के मामले में दूसरा नंबर नोएडा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह का आता है. उन्होंने इस बार 1.81 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. इस लिहाज से वह भी अजित पवार की पिछली जीत से आगे हैं और पूरे देश में जीत के मामले में नंबर दो हैं. इसी तरह मेरठ कैंट की सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े अमित अग्रवाल ने 1.18 लाख मतों से जीत दर्ज की है. उनकी जीत भी वोटों के मामले प्रचंड है.

अब बात करते हैं यूपी में वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने वाले चौथे प्रत्याशी के बारे में. इनका नाम है पुरुषोत्तम खंडेलवाल. आगरा उत्तरी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने 1.12 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. इसी तरह मथुरा सीट से चुनाव लड़े बीजेपी के श्रीकांत शर्मा ने 1.09 लाख वोटों के अंतर जीत दर्ज कर बड़ी सफलता हासिल की है. यह जीत उनके पिछली जीत से बड़ी है.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव, वोट शेयर में सपा ने लगाई छलांग, बीएसपी के वोटर खिसके

अखिलेश 67 हजार और शिवपाल 90 हजार वोटों से जीते
बड़ी जीत के मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी नाम आता है. पहली बार मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़े अखिलेश यादव ने 67504 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं, उनके चाचा शिवपाल यादव ने इटावा की जसवंतनगर सीट से 90979 वोटों से जीत दर्ज की.

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल करने के साथ कई रिकार्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं. इनमें सबसे बड़ा रिकार्ड महाराष्ट्र के एनसीपी नेता अजित पवार की जीत का था. इसे बीजेपी के नोएडा व गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट के प्रत्याशी ने तोड़ दिया है.

वर्ष 2019 में महाराष्ट्र के एनसीपी नेता अजित पवार ने बारामती सीट से चुनाव लड़ते हुए 1.65 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी. उनकी यह जीत देश में सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकार्ड थी. इस रिकार्ड को 10 मार्च को पहले राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने तोड़ा जिन्होंने 1 लाख 80 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की. लेकिन कुछ ही देर बाद उनका भी रिकार्ड साहिबाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा ने तोड़ दिया है. उन्होंने 2.14 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल कर देश में सर्वाधिक वोटों से जीतने का नया कीर्तिमान बना दिया है.

फिलहाल देश में सर्वाधिक वोटों से जीतने के मामले में दूसरा नंबर नोएडा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह का आता है. उन्होंने इस बार 1.81 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. इस लिहाज से वह भी अजित पवार की पिछली जीत से आगे हैं और पूरे देश में जीत के मामले में नंबर दो हैं. इसी तरह मेरठ कैंट की सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े अमित अग्रवाल ने 1.18 लाख मतों से जीत दर्ज की है. उनकी जीत भी वोटों के मामले प्रचंड है.

अब बात करते हैं यूपी में वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने वाले चौथे प्रत्याशी के बारे में. इनका नाम है पुरुषोत्तम खंडेलवाल. आगरा उत्तरी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने 1.12 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. इसी तरह मथुरा सीट से चुनाव लड़े बीजेपी के श्रीकांत शर्मा ने 1.09 लाख वोटों के अंतर जीत दर्ज कर बड़ी सफलता हासिल की है. यह जीत उनके पिछली जीत से बड़ी है.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव, वोट शेयर में सपा ने लगाई छलांग, बीएसपी के वोटर खिसके

अखिलेश 67 हजार और शिवपाल 90 हजार वोटों से जीते
बड़ी जीत के मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी नाम आता है. पहली बार मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़े अखिलेश यादव ने 67504 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं, उनके चाचा शिवपाल यादव ने इटावा की जसवंतनगर सीट से 90979 वोटों से जीत दर्ज की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.