ETV Bharat / bharat

ईस्टर पर सुकेश ने जैकलीन को लिखा रोमांटिक पत्र, कही दिल की बात - ईटीवी भारत दिल्ली

ईस्टर के मौके पर महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को रोमांटिक पत्र लिखकर शुभकामनाएं दी हैं.साथ ही उसने अभिनेत्री के लिए अपने दिल की बात भी कागज पर उतारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 11:42 AM IST

Updated : Apr 9, 2023, 12:17 PM IST

नई दिल्ली करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला महाठग सुकेश चंद्रशेखर जेल में रहने के बावजूद किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है और पत्र लिखना तो उसकी आदतों में शुमार हो गया है. दरअसल ईस्टर के मौके पर सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को रोमांटिक पत्र लिखा है. हालांकि इससे पहले भी वो जैकलिन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिख चुका है.

सुकेश का पत्र जैकलीन के नाम: इस पत्र में उसने जैकलीन को माय बेबी नाम से संबोधित किया है उसने पत्र में ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं लिखी हैं. साथ ही उसने यह भी लिखा ईस्टर तुम्हारा सबसे मनपसंद त्यौहार है. मैं उन दिनों को बहुत मिस कर रहा हूं. साथ ही वह बातें मुझे अभी भी याद हैं कि तुम किस तरह से अंडे को तोड़ती थी और उसमें से निकले हुए कैंडी तुम्हें बहुत पसंद हैं. क्या तुम्हें इस बात का एहसास है कि तुम इस दिन तैयार होकर कितनी सुंदर और खूबसूरत लगती थी.

जैकलीन को बताया सबसे सुंदर लड़की:चिट्ठी में आगे उसने लिखा कि तुम्हारे जैसी सुंदर लड़की इस प्लेनेट पर नहीं है. साथ ही उसने आगे लिखा है आई लव यू माय बेबी. क्या ऐसा हो सकता है कि फिर से हम तुम हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंं. सुकेश ने जैकलिन को लिखे पत्र में यह भी लिखा है कि एक भी पल ऐसा नहीं है, जब मैंने तुम्हें याद नहीं किया और मैं यह जानता हूं कि तुम भी मेरे बारे में वही सोचती हो.

सुकेश ने जैकलीन के लिए गुनगुनाया गाना:पत्र में आगे लिखा है कि अगले साल आने वाला ईस्टर अब तक का सबसे बेस्ट फेस्टिवल होगा और मैं तुम्हें इस बात का पूरा भरोसा दिलाता हूं. उसने इस रोमांटिक पत्र में यह भी लिखा कि तुम मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए यह गाना मन में तुम्हारे लिए गुनगुना रहा था. तुम मेरे दिल की धड़कन हो बेबी एक बार फिर से तुम्हे, मम्मी और पापा को ईस्टर की बहुत-बहुत बधाई.

ईस्टर पर सुकेश ने जैकलीन को लिखा रोमांटिक पत्र,
ईस्टर पर सुकेश ने जैकलीन को लिखा रोमांटिक पत्र,

ये भी पढ़ें: Raja Bhaiya Divorce Case: पत्नी से तलाक ले रहे कुंडा विधायक राजा भैया, दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई कल

नई दिल्ली करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला महाठग सुकेश चंद्रशेखर जेल में रहने के बावजूद किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है और पत्र लिखना तो उसकी आदतों में शुमार हो गया है. दरअसल ईस्टर के मौके पर सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को रोमांटिक पत्र लिखा है. हालांकि इससे पहले भी वो जैकलिन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिख चुका है.

सुकेश का पत्र जैकलीन के नाम: इस पत्र में उसने जैकलीन को माय बेबी नाम से संबोधित किया है उसने पत्र में ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं लिखी हैं. साथ ही उसने यह भी लिखा ईस्टर तुम्हारा सबसे मनपसंद त्यौहार है. मैं उन दिनों को बहुत मिस कर रहा हूं. साथ ही वह बातें मुझे अभी भी याद हैं कि तुम किस तरह से अंडे को तोड़ती थी और उसमें से निकले हुए कैंडी तुम्हें बहुत पसंद हैं. क्या तुम्हें इस बात का एहसास है कि तुम इस दिन तैयार होकर कितनी सुंदर और खूबसूरत लगती थी.

जैकलीन को बताया सबसे सुंदर लड़की:चिट्ठी में आगे उसने लिखा कि तुम्हारे जैसी सुंदर लड़की इस प्लेनेट पर नहीं है. साथ ही उसने आगे लिखा है आई लव यू माय बेबी. क्या ऐसा हो सकता है कि फिर से हम तुम हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंं. सुकेश ने जैकलिन को लिखे पत्र में यह भी लिखा है कि एक भी पल ऐसा नहीं है, जब मैंने तुम्हें याद नहीं किया और मैं यह जानता हूं कि तुम भी मेरे बारे में वही सोचती हो.

सुकेश ने जैकलीन के लिए गुनगुनाया गाना:पत्र में आगे लिखा है कि अगले साल आने वाला ईस्टर अब तक का सबसे बेस्ट फेस्टिवल होगा और मैं तुम्हें इस बात का पूरा भरोसा दिलाता हूं. उसने इस रोमांटिक पत्र में यह भी लिखा कि तुम मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिए यह गाना मन में तुम्हारे लिए गुनगुना रहा था. तुम मेरे दिल की धड़कन हो बेबी एक बार फिर से तुम्हे, मम्मी और पापा को ईस्टर की बहुत-बहुत बधाई.

ईस्टर पर सुकेश ने जैकलीन को लिखा रोमांटिक पत्र,
ईस्टर पर सुकेश ने जैकलीन को लिखा रोमांटिक पत्र,

ये भी पढ़ें: Raja Bhaiya Divorce Case: पत्नी से तलाक ले रहे कुंडा विधायक राजा भैया, दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई कल

Last Updated : Apr 9, 2023, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.