ETV Bharat / bharat

जख्मी हालत में मिला 11 फीट लंबा किंग कोबरा, सर्जरी कर डॉक्टरों ने बचाई जान

बेलथांगडी (Belthangady) तालुक में काजुर दरगाह (Kajur Dargah) के पास एक खेत में काम चल रहा था. इस दौरान किंग कोबरा जख्मी हो गया था, जिसे समय रहते इलाज मिल गया. कोबरा अब खतरे से बाहर है.

किंग कोबरा
किंग कोबरा
author img

By

Published : May 15, 2021, 10:31 AM IST

मंगलुरु : कर्नाटक के मंगलुरु में घायल किंग कोबरा की वक्त रहते जान बचा ली गई. बताया जा रहा है कि बेलथांगडी (Belthangady) तालुक में काजुर दरगाह (Kajur Dargah) के पास एक खेत में काम चल रहा था. इस दौरान किंग कोबरा जख्मी हो गया था, जिसे समय रहते इलाज मिल गया. कोबरा अब खतरे से बाहर है.

दरअसल, 11 मई को काजुर दरगाह के पास तुंगप्पा पुजारी (Tungappa Poojary) अपने खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान उन्हें खेत में 11 फीट लंबा और 4.4 किलो का एक किंग कोबरा जख्मी हालत में मिला. किंग कोबरा की पूंछ में घाव था, जिसके चलते वो दर्द में बुरी तरह झटपटा रहा था.

पढ़ें- आईएमडी की चेतावनी, भीषण चक्रवाती तूफान में बदल रहा 'तौकते'

इसकी सूचना मिलते ही रेप्टाइल प्रोटेक्टर जॉय मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल वन विभाग के सहयोग से बेलथांगडी तहसीलदार से किंग कोबरा को इलाज के लिए मंगलुरु लाने की अनुमति ली.

मंगलुरु में जख्मी कोबरा अब डॉ. यशवी की देखरेख में है. डॉ. यशवी और उनकी टीम ने 12 मई को शाम पांच बजे से शाम सात बजे तक किंग कोबरा की सफलतापूर्वक सर्जरी की. फिलहाल किंग कोबरा शहर के पिलिकुला निसर्गधाम में धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. बताया जा रहा है कि उसे अभी भी एक महीने का समय लगेगा.

मंगलुरु : कर्नाटक के मंगलुरु में घायल किंग कोबरा की वक्त रहते जान बचा ली गई. बताया जा रहा है कि बेलथांगडी (Belthangady) तालुक में काजुर दरगाह (Kajur Dargah) के पास एक खेत में काम चल रहा था. इस दौरान किंग कोबरा जख्मी हो गया था, जिसे समय रहते इलाज मिल गया. कोबरा अब खतरे से बाहर है.

दरअसल, 11 मई को काजुर दरगाह के पास तुंगप्पा पुजारी (Tungappa Poojary) अपने खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान उन्हें खेत में 11 फीट लंबा और 4.4 किलो का एक किंग कोबरा जख्मी हालत में मिला. किंग कोबरा की पूंछ में घाव था, जिसके चलते वो दर्द में बुरी तरह झटपटा रहा था.

पढ़ें- आईएमडी की चेतावनी, भीषण चक्रवाती तूफान में बदल रहा 'तौकते'

इसकी सूचना मिलते ही रेप्टाइल प्रोटेक्टर जॉय मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल वन विभाग के सहयोग से बेलथांगडी तहसीलदार से किंग कोबरा को इलाज के लिए मंगलुरु लाने की अनुमति ली.

मंगलुरु में जख्मी कोबरा अब डॉ. यशवी की देखरेख में है. डॉ. यशवी और उनकी टीम ने 12 मई को शाम पांच बजे से शाम सात बजे तक किंग कोबरा की सफलतापूर्वक सर्जरी की. फिलहाल किंग कोबरा शहर के पिलिकुला निसर्गधाम में धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. बताया जा रहा है कि उसे अभी भी एक महीने का समय लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.