लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बुनकरों को मिलने वाली सब्सिडी अंतिम चरण में हैं. जल्द ही उनके बिजली बिलों का भुगतान किया जाएगा. मऊ में हैंडलूम और कपड़ा विभाग ने पात्र बुंकरों को बिजली सब्सिडी की सूची तैयार कर ली है.
इस श्रेणी में आने वाले बुंकरों को दो किलोवाट तक के बिजली कनेक्शन पर मासिक राशि बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी.इस पैसे से बुनकर अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकेंगे.
इस संबंध में मऊ में सहायक आयुक्त हैंडलूम एंड टेक्सटाइल्स, अरविंद कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि सब्सिडी वाले बुनकरों के बैंक खाते में 328 रुपये प्रति माह से लगभग 4,000 रुपये प्रति वर्ष की दर से प्रदान किए जाएंगे.
फैसले के बाद बुनकरों को राहत मिलने की उम्मीद है. वर्तमान में यह योजना हथकरघा बुनकरों को प्रदान की जाएगी.
यह जल्द ही पावर लूम बंकरों के लिए भी उपलब्ध होगी. रियायती बुनकरों के लिए एक शर्त यह है कि उनके पास बुनकर आईडी कार्ड होना चाहिए.
पढ़ें - उत्तराखंड के चमोली ग्लेशियर हादसे में अब तक बिहार के पांच लोग लापता
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि मऊ जिले में बुनकरों की एक बड़ी आबादी है. उन्हें अपने व्यवसाय को बेहतर ढंग से चलाने के लिए मूल रूप से बिजली की आवश्यकता होती है.