नई दिल्ली : राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार से मांग की है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर संसद में श्वेत पत्र (white paper on national security) लाया जाए. संसद के बजट सत्र में स्वामी ने राज्य सभा में स्पेशल मेंशन के दौरान कहा, वे सरकार, देश की जनता और राज्य सभा के संज्ञान में ये बात लाना चाहते हैं कि सीमा पर हालात संवेदनशील है.
बकौल स्वामी, वे सरकार से कहना चाहते हैं कि हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा को जो खतरा पैदा हुआ है, इस पर राज्य सभा में श्वेत पत्र लाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि श्वेत पत्र में भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को लेकर शत्रु देशों से (hostile nations) जो खतरे हैं, इस पर विस्तार से जानकारी दी जाना चाहिए.
पहले भी साध चुके हैं निशाना
इससे पहले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ट्वीट कर सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार से रूख पर सवाल खड़े कर चुके हैं. उन्होंने लिखा था कि 56 इंच के सीने पर चीनी चढ़े बैठे हैं. फौजिया ने कहा कि सेना के लिए जिस तरीके के उपकरण, राशन और अन्य सुविधाएं चाहिए, वैसी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कैग ने चार साल पहले इस मामले में जांच की अनुशंसा की थी.
यह भी पढ़ें- एनसीपी सांसद ने स्वामी के ट्वीट से मोदी सरकार को घेरा
स्वामी का ट्वीट
बता दें कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने 28 जनवरी को एक ट्वीट कर पीएम मोदी के नाम के साथ लिखा था, वे (नरेंद्र मोदी) इस बात से अनभिज्ञ हैं कि चीनी सेना 56 इंच के सीने पर चढ़ी बैठी है, और वे लगातार यह कह रहे हैं कि 'कोई आया नहीं..'