ETV Bharat / bharat

मदद मांगने आई महिला से इंस्पेक्टर ने थाने में किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर में एक सब इंस्पेक्टर पर महिला के साथ पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोपी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी सब इंस्पेक्टर
आरोपी सब इंस्पेक्टर
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 6:37 AM IST

Updated : Mar 8, 2021, 2:04 PM IST

अलवर : राजस्थान में वर्दी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां खेड़ली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर पर महिला के साथ पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पीड़ित महिला घरेलू विवाद के निपटारे के लिए थाने में मदद मांगने आई थी. आरोपी भरत सिंह ने महिला को मदद का झांसा दिया और उसके साथ थाने परिसर में बने एक कमरे में 3 दिन तक दुष्कर्म किया.

जानकारी देते आईजी हवा सिंह घुमरिया साथ में एसपी अलवर तेजस्विनी गौतम

26 वर्षीय पीडित महिला ने बताया कि उसकी कुछ समय पहले ही शादी हुई थी. घरेलू विवाद के चलते पति तलाक लेना चाहता था. ऐसे में मदद की गुहार लेकर वह 2 मार्च को थाने पहुंची थी.

जहां सब इंस्पेक्टर भरत सिंह (54) ने मदद का भरोसा दिया और झांसा देकर थाने के एक कमरे में ले गया. महिला का आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी पीड़िता को 3 तक दिन थाने में बुलाता रहा और डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.

पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसके साथ 2,3 और 4 मार्च को दुष्कर्म किया.

जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया और अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ : पांच नक्सली गिरफ्तार, एक लाख का इनामी भी पकड़ा गया

घुमरिया ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर सब इंस्पेक्टर पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया था लेकिन उसने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि ये गंभीर मामला है. जांच की जा रही है.

अलवर : राजस्थान में वर्दी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां खेड़ली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर पर महिला के साथ पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोपी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पीड़ित महिला घरेलू विवाद के निपटारे के लिए थाने में मदद मांगने आई थी. आरोपी भरत सिंह ने महिला को मदद का झांसा दिया और उसके साथ थाने परिसर में बने एक कमरे में 3 दिन तक दुष्कर्म किया.

जानकारी देते आईजी हवा सिंह घुमरिया साथ में एसपी अलवर तेजस्विनी गौतम

26 वर्षीय पीडित महिला ने बताया कि उसकी कुछ समय पहले ही शादी हुई थी. घरेलू विवाद के चलते पति तलाक लेना चाहता था. ऐसे में मदद की गुहार लेकर वह 2 मार्च को थाने पहुंची थी.

जहां सब इंस्पेक्टर भरत सिंह (54) ने मदद का भरोसा दिया और झांसा देकर थाने के एक कमरे में ले गया. महिला का आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी पीड़िता को 3 तक दिन थाने में बुलाता रहा और डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.

पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने उसके साथ 2,3 और 4 मार्च को दुष्कर्म किया.

जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया और अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ : पांच नक्सली गिरफ्तार, एक लाख का इनामी भी पकड़ा गया

घुमरिया ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर सब इंस्पेक्टर पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया था लेकिन उसने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि ये गंभीर मामला है. जांच की जा रही है.

Last Updated : Mar 8, 2021, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.