नई दिल्ली : कोरोना की दूसरी लहर की वजह से सीबीएसई द्वारा ली जाने वाली 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने के लिए छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) को पत्र लिखा है.
कक्षा बारहवीं के लगभग 300 छात्रों ने मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना को भेजे एक पत्र में सीबीएसई द्वारा भौतिक रूप (ऑफलाइन) से परीक्षाएं कराने के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है. छात्रों ने मुख्य न्यायाधीश से यह भी मांग की वह केंद्र सरकार को इस संबंध में निर्देश दे कि वैकल्पिक असेसमेंट योजना उपलब्ध कराई जाए. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया था.
पढ़ें - अग्रिम जमानत संबंधी इलाहाबाद उच्च न्यायालय की टिप्पणी पर रोक
(एएनआई)