देहरादून: उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में महिला वॉर्डन के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर छात्रों ने कैंपस में जबरदस्त हंगामा किया. भारी संख्या में स्टूडेंट्स कैंपस में जमा हुए. इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. गुस्साए छात्रों ने कैंपस परिसर में तोड़फोड़ भी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर चीफ वॉर्डन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के कैंपस में महिला वॉर्डन के साथ छेड़खानी को लेकर छात्रों ने यूआईटी कॉलेज में जबरदस्त बवाल किया. कॉलेज प्रशासन के शिकायत का संज्ञान न लेने पर पर छात्र-छात्राएं आक्रोशित हैं. जिसके कारण छात्रों ने कॉलेज कैंपस के भीतर जबरदस्त तोड़फोड़ की. कॉलेज कैंपस का ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है.
पढे़ं- मंत्री रेखा आर्य ने मानसी नेगी पर हुए खर्च का ब्यौरा किया सार्वजनिक, बहस हुई तेज
दअरसल, कॉलेज कैंपस के चीफ वार्डन पर महिला वॉर्डन ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस को दी गई तहरीर में महिला वार्डन का कहना है कैंपस के ही चीफ वॉर्डन ने 12 तारीख को उसके साथ छेड़खानी की. जिसकी शिकायत के बाद भी कॉलेज प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया. जिसके बाद राजधानी के यूआईटी कॉलेज में माहौल बिगड़ गया. छात्र-छात्राएं आक्रोशित होकर तोड़फोड़ करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रों ने कैंपस का गेट अंदर से बंद कर लिया. इस दौरान जबरदस्त तोड़फोड़ की गई. जिससे कॉलेज प्रशासन की संपत्ति को नुकसान हुआ. छात्रों की तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पढे़ं- Uttarakhand Technical University: 3 अप्रैल से कल्चरल कौथिग मीट-2023, 23 मार्च से ऑडिशन शुरू
पुलिस महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. बताते चलें कि कॉलेज प्रशासन की तरफ से फिलहाल कोई तहरीर पुलिस में अभी तक नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि कॉलेज प्रशासन की तहरीर के बाद आगे की अग्रिम कार्यवाही की जाएगी. थाना प्रेम नगर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया पुलिस ने वॉर्डन की तहरीर पर कॉलेज के चीफ वार्डन जोगेंद्र सिंह के खिलाफ पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच जारी है.