ETV Bharat / bharat

जयपुर के इस स्कूल में कोरोना ब्लास्ट, 11 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव - covid update jaipur

राजस्थान में कोरोना संक्रमण (Corona Positive Cases In jaipur) के आंकड़े एक बार फिर डराने लगे हैं. स्कूलों में बच्चों के संक्रमित होने का मामला भी बढ़ता जा रहा है. अब जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल स्कूल (Jaishree Pediwal International School) के एक साथ 11 बच्चे संक्रमित मिले हैं. स्कूल प्रबंधन ने एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद कर दिया है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का कहना है कि स्कूलों में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर बुधवार को बैठक बुलाई गई है.

Jaishree Pediwal
Jaishree Pediwal
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 3:48 PM IST

जयपुर : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े एक बार फिर डराने लगे हैं. इसके साथ ही स्कूलों में बच्चों के संक्रमित होने का मामला भी बढ़ता जा रहा है. अब जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल स्कूल (Jaishree Pediwal International School) के एक साथ 11 बच्चे संक्रमित मिले हैं. स्कूल प्रबंधन ने एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद कर दिया है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का कहना है कि स्कूलों में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर बुधवार को बैठक बुलाई गई है.

दरअसल, जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल अंतरराष्ट्रीय स्कूल में एक ही दिन में 11 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छठी से बारहवीं की कक्षाएं एक सप्ताह के लिए बंद कर दी हैं. इस स्कूल में 12 बच्चों के सैंपल लिए गए थे.

बुधवार को बैठक बुलाई गई.

स्कूल के कॉडिनेटर अनुज शर्मा ने बताया की स्कूल में लगातार छात्रों का चेकअप किया जाता है. इस दौरान क्लास 11वीं का स्टूडेंट कोरोना संक्रमित मिला है, जो मूल रूप से मुंबई का रहने वाला है. वह कुछ समय पहले मुंबई से लौटा है. अन्य स्टूडेंट भी डे बॉर्डिंग में पढ़ने वाले हैं. उनका कहना है कि कक्षा 6 से 12 तक की ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर ऑनलाइन क्लास ली जाएगी.

इधर, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का कहना है कि बच्चों में कोरोना का संक्रमण चिंता की बात है. इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए बुधवार को शिक्षा विभाग की एक अहम बैठक बुलाई गई है. इसमें तय किया जाएगा कि स्कूलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाएगी.

पढ़ेंः Corona Update: पिछले 24 घंटे में 7,579 नए मामले, 236 मौतें दर्ज

जयपुर : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े एक बार फिर डराने लगे हैं. इसके साथ ही स्कूलों में बच्चों के संक्रमित होने का मामला भी बढ़ता जा रहा है. अब जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल स्कूल (Jaishree Pediwal International School) के एक साथ 11 बच्चे संक्रमित मिले हैं. स्कूल प्रबंधन ने एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद कर दिया है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का कहना है कि स्कूलों में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर बुधवार को बैठक बुलाई गई है.

दरअसल, जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल अंतरराष्ट्रीय स्कूल में एक ही दिन में 11 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छठी से बारहवीं की कक्षाएं एक सप्ताह के लिए बंद कर दी हैं. इस स्कूल में 12 बच्चों के सैंपल लिए गए थे.

बुधवार को बैठक बुलाई गई.

स्कूल के कॉडिनेटर अनुज शर्मा ने बताया की स्कूल में लगातार छात्रों का चेकअप किया जाता है. इस दौरान क्लास 11वीं का स्टूडेंट कोरोना संक्रमित मिला है, जो मूल रूप से मुंबई का रहने वाला है. वह कुछ समय पहले मुंबई से लौटा है. अन्य स्टूडेंट भी डे बॉर्डिंग में पढ़ने वाले हैं. उनका कहना है कि कक्षा 6 से 12 तक की ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर ऑनलाइन क्लास ली जाएगी.

इधर, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का कहना है कि बच्चों में कोरोना का संक्रमण चिंता की बात है. इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए बुधवार को शिक्षा विभाग की एक अहम बैठक बुलाई गई है. इसमें तय किया जाएगा कि स्कूलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए क्या रणनीति अपनाई जाएगी.

पढ़ेंः Corona Update: पिछले 24 घंटे में 7,579 नए मामले, 236 मौतें दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.