ETV Bharat / bharat

IIT रुड़की में नॉन वेज परोसे जाने का विरोध, हॉस्टल के छात्रों ने खाली प्लेट लेकर किया प्रदर्शन - non veg in Azad Hostel of IIT Roorkee

आईआईटी रुड़की में नॉनवेज खाने को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि आईआईटी रुड़की के एकमात्र हॉस्टल आजाद भवन में ही वेज खाना मिलता था. बीते दिनों से यहां भी नॉनवेज खाना परोसा जा रहा है. इसका छात्र विरोध कर रहे हैं. हालांकि इस मामले पर अभीतक आईआईटी रुड़की प्रबंधन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 7:22 PM IST

रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee) में गुरुवार रात को हॉस्टल की मेस में नॉनवेज खाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ है. छात्रों ने मेस में नॉनवेज खाने का विरोध किया और खाली प्लेट लेकर मेस के बाहर धरने पर बैठ गए (Students protest against eating non veg).

छात्रों का कहना है कि साल 2015 से पहले सभी हॉस्टल में वेज खाना दिया (Non Veg at IIT Roorkee) जाता था. लेकिन बाद में आजाद भवन को छोड़कर सभी हॉस्टलों में नॉनवेज खाना दिया जाने लगा. उस समय भी छात्रों की यही मांग थी कि कुछ हॉस्टल के मेस को वेज रखा जाए. जिन्हें नॉनवेज से आपत्ति है, वे वेज हॉस्टल में रह सकें. हालांकि सिर्फ आजाद भवन को छोड़कर बाकी सभी हॉस्टलों में नॉनवेज खाना दिया है.
पढ़ें- मनरेगा में घोटाला, 2 पाइप निर्माण से ही कर दी 22 की पूर्ति, मृतकों को भी बांट दी मजदूरी

विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि अब आईआईटी रुड़की प्रशासन आजाद भवन में नॉनवेज शुरू करने जा रहा है, जहां अभीतक सिर्फ वेज मिलता है. छात्रों के विरोध के बावजूद आईआईटी रुड़की प्रशासन आजाद हॉस्टल में नॉनवेज खाना बनवा रहा है, जिसका छात्र पुरजोर तरीके से विरोध करते (Students protest in IIT Roorkee) हैं.

छात्रों ने बताया कि आजाद भवन में दो दिनों से नॉनवेज भोजन शुरू किया. वहीं इस बारे में जब आईआईटी रुड़की के मीडिया सेल प्रभारी को फोन पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं. कुछ समय बाद मीडिया को इस बारे में जानकारी दी जाएगी.

रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee) में गुरुवार रात को हॉस्टल की मेस में नॉनवेज खाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ है. छात्रों ने मेस में नॉनवेज खाने का विरोध किया और खाली प्लेट लेकर मेस के बाहर धरने पर बैठ गए (Students protest against eating non veg).

छात्रों का कहना है कि साल 2015 से पहले सभी हॉस्टल में वेज खाना दिया (Non Veg at IIT Roorkee) जाता था. लेकिन बाद में आजाद भवन को छोड़कर सभी हॉस्टलों में नॉनवेज खाना दिया जाने लगा. उस समय भी छात्रों की यही मांग थी कि कुछ हॉस्टल के मेस को वेज रखा जाए. जिन्हें नॉनवेज से आपत्ति है, वे वेज हॉस्टल में रह सकें. हालांकि सिर्फ आजाद भवन को छोड़कर बाकी सभी हॉस्टलों में नॉनवेज खाना दिया है.
पढ़ें- मनरेगा में घोटाला, 2 पाइप निर्माण से ही कर दी 22 की पूर्ति, मृतकों को भी बांट दी मजदूरी

विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि अब आईआईटी रुड़की प्रशासन आजाद भवन में नॉनवेज शुरू करने जा रहा है, जहां अभीतक सिर्फ वेज मिलता है. छात्रों के विरोध के बावजूद आईआईटी रुड़की प्रशासन आजाद हॉस्टल में नॉनवेज खाना बनवा रहा है, जिसका छात्र पुरजोर तरीके से विरोध करते (Students protest in IIT Roorkee) हैं.

छात्रों ने बताया कि आजाद भवन में दो दिनों से नॉनवेज भोजन शुरू किया. वहीं इस बारे में जब आईआईटी रुड़की के मीडिया सेल प्रभारी को फोन पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं. कुछ समय बाद मीडिया को इस बारे में जानकारी दी जाएगी.

Last Updated : Aug 26, 2022, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.