ETV Bharat / bharat

Students Hall Ticket Leaked : एमपीएससी परीक्षा का छात्रों का हॉल टिकट लीक - छात्रों का हॉल टिकट लीक

महाराष्ट्र में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 30 अप्रैल को होने वाली प्रतियोगी परीक्षा के एडमिट कार्ड एक अनौपचारिक टेलीग्राम चैनल पर लीक हो गए हैं (Students Hall Ticket Leaked).

Students Hall Ticket Leaked
छात्रों का हॉल टिकट लीक
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 5:42 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग संयुक्त सेल टैक्स और पीएसआई और ऐसे अन्य विषयों की प्रतियोगी परीक्षा 30 अप्रैल 2023 को आयोजित की जानी है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का एक वीडियो एक अनौपचारिक टेलीग्राम चैनल पर किसी को भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसको लेकर एनसीपी की ओर से महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के प्रशासन पर सवाल खड़े किए गए हैं. हालांकि आयोग ने एडमिट कार्ड लीक होने के दावे को खारिज किया है.

एमपीएससी प्रतियोगी परीक्षा छह दिन दूर है. हालांकि, इस परीक्षा के एडमिट कार्ड को सरकारी वेबसाइट पर ओटीपी दर्ज करने और उसमें अपने मोबाइल नंबर का उल्लेख करके विभिन्न डेटा भरने के बाद ही एक्सेस किया जा सकता है. इसमें पासवर्ड डालकर आप अपना एक्सेस टाइम एक्सेस कर सकते हैं, लेकिन एक फर्जी टेलीग्राम चैनल ने 1 लाख छात्रों के एडमिट कार्ड लीक कर दिए हैं, और इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए कई परीक्षाएं आयोजित करता है, लेकिन 30 अप्रैल 2023 को संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड टेलीग्राम चैनल पर कैसे उपलब्ध हो गया? उस टेलीग्राम चैनल के लोगो को एमपीएससी के लोगो के रूप में इस्तेमाल किया गया है. क्या इस टेलीग्राम चैनल को शुरू करने वाला व्यक्ति महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग का अधिकृत व्यक्ति है? यदि नहीं तो क्या अवैध कार्य करने वाले व्यक्तियों या गिरोहों पर सरकार नजर रखेगी या नहीं? ऐसा सवाल छात्रों और समाज के विभिन्न अन्य संगठनों द्वारा पूछा जा रहा है. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग, उसके अध्यक्ष और महाराष्ट्र सरकार भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

इस संबंध में राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के नेता अमोल मटेले ने ईटीवी भारत से कहा कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग को ऐसे अनाधिकृत टेलीग्राम पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं, शिवाजी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति देवानंद शिंदे ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि 'मैं एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हूं. लेकिन अगर ऐसा है तो यह उचित नहीं है. मैं इस बारे में तुरंत सचिव से बात करूंगा.'

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी परीक्षा : महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने इस दावे को खारिज कर दिया है कि एडमिट कार्ड लीक हो गए हैं. आयोग की ओर से कहा गया है कि आधिकारिक लिंक से लिए गए प्रवेश पत्र पर ही परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. संबंधित चैनल के एडमिन के खिलाफ साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी.

पढ़ें- Paper leak case : 12वीं के पेपर लीक मामले में पांच गिरफ्तार, बोर्ड ने कहा-दोबारा नहीं होगी परीक्षा

मुंबई : महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग संयुक्त सेल टैक्स और पीएसआई और ऐसे अन्य विषयों की प्रतियोगी परीक्षा 30 अप्रैल 2023 को आयोजित की जानी है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का एक वीडियो एक अनौपचारिक टेलीग्राम चैनल पर किसी को भी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसको लेकर एनसीपी की ओर से महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के प्रशासन पर सवाल खड़े किए गए हैं. हालांकि आयोग ने एडमिट कार्ड लीक होने के दावे को खारिज किया है.

एमपीएससी प्रतियोगी परीक्षा छह दिन दूर है. हालांकि, इस परीक्षा के एडमिट कार्ड को सरकारी वेबसाइट पर ओटीपी दर्ज करने और उसमें अपने मोबाइल नंबर का उल्लेख करके विभिन्न डेटा भरने के बाद ही एक्सेस किया जा सकता है. इसमें पासवर्ड डालकर आप अपना एक्सेस टाइम एक्सेस कर सकते हैं, लेकिन एक फर्जी टेलीग्राम चैनल ने 1 लाख छात्रों के एडमिट कार्ड लीक कर दिए हैं, और इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए कई परीक्षाएं आयोजित करता है, लेकिन 30 अप्रैल 2023 को संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड टेलीग्राम चैनल पर कैसे उपलब्ध हो गया? उस टेलीग्राम चैनल के लोगो को एमपीएससी के लोगो के रूप में इस्तेमाल किया गया है. क्या इस टेलीग्राम चैनल को शुरू करने वाला व्यक्ति महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग का अधिकृत व्यक्ति है? यदि नहीं तो क्या अवैध कार्य करने वाले व्यक्तियों या गिरोहों पर सरकार नजर रखेगी या नहीं? ऐसा सवाल छात्रों और समाज के विभिन्न अन्य संगठनों द्वारा पूछा जा रहा है. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग, उसके अध्यक्ष और महाराष्ट्र सरकार भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

इस संबंध में राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के नेता अमोल मटेले ने ईटीवी भारत से कहा कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग को ऐसे अनाधिकृत टेलीग्राम पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं, शिवाजी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति देवानंद शिंदे ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि 'मैं एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हूं. लेकिन अगर ऐसा है तो यह उचित नहीं है. मैं इस बारे में तुरंत सचिव से बात करूंगा.'

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी परीक्षा : महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने इस दावे को खारिज कर दिया है कि एडमिट कार्ड लीक हो गए हैं. आयोग की ओर से कहा गया है कि आधिकारिक लिंक से लिए गए प्रवेश पत्र पर ही परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा. संबंधित चैनल के एडमिन के खिलाफ साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी.

पढ़ें- Paper leak case : 12वीं के पेपर लीक मामले में पांच गिरफ्तार, बोर्ड ने कहा-दोबारा नहीं होगी परीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.