अहमदनगर: महाराष्ट्र में अहमदनगर (Ahmednagar in Maharashtra ) के परनेर तालुका के तकली ढोकेश्वर स्थित केंद्र सरकार के जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay ) में तीन शिक्षक समेत 16 छात्र कोरोना पॉजिटिव (corona positive ) पाये गये.
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है. संक्रमित छात्रों और शिक्षकों को इलाज के लिए पारनेर के ग्रामीण अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इस बारे में जिला कलेक्टर डॉ. राजेंद्र भोसले ने कहा कि यह आवासीय विद्यालय है और यहां 450 छात्र पढ़ रहे हैं. छात्र और शिक्षक उन लोगों से संक्रमित होते हैं जो स्कूल में खानपान और सब्जियां परोसते हैं. 16 छात्र और तीन शिक्षक पॉजिटिव पाए जाने पर अब सभी छात्रों, शिक्षकों, अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ खानपान, सब्जी आदि सेवा प्रदाताओं और अन्य संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- ओमीक्रोन का खतरा बढ़ रहा, केंद्र ने राज्यों को किया सतर्क, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज
जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी पीड़ितों का पारनेर के ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है. उधर, जिले के श्रीरामपुर के तीन नाइजीरियाई लोगों के मां-बेटे ओमीक्रोन वायरस से संक्रमित पाए गए. इसे देखत हुए जिला प्रशासन ने अतिरिक्त सावधानी बरती. जिले में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर टीकाकरण न करने वालों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.