ETV Bharat / bharat

छात्र ने बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल, महज 6 रुपये में 40 किमी का माइलेज - इलेक्ट्रिक साइकिल चार्ज

कर्नाटक में गदग जिले के 16 साल के एक युवक ने खुद से एक ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल बनाया है, जिसमें कई खूबियां मौजूद है. उन्होंने अभी जो साइकिल बनाई है, वह सिर्फ 6 रुपये में 30 से 40 किमी का माइलेज दे रही है. युवक का कहना है कि यह साइकिल बनाना उसके बचपन का सपना था. युवक के इस कार्य की स्थानीय लोग प्रशंसा कर रहे हैं. जानिएं, इस इलेक्ट्रिक साइकिल में और क्या खूबियां हैं.

FDASFS
electric bicycle
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 5:54 PM IST

बेंगलुरु : जैसे-जैसे पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ रही है, लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहे हैं. लेकिन कर्नाटक में गदग जिले के 16 साल के एक युवक ने खुद से एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाया है.

गदग के निवासी हबीब ने बिना किसी की मदद के खुद की बैटरी चालित साइकिल का आविष्कार किया है. खास बात यह है कि हबीब ने यह इलेक्ट्रिक साइकिल बेकार पड़ी पुरानी साइकिल का उपयोग करके बनाया है. उन्होंने अभी जो साइकिल बनाई है, वह सिर्फ 6 रुपये में 30 से 40 किमी का माइलेज दे रही है.

साइकिल में 12 वोल्ट की 2 बैटरी, 24 वोल्ट की गियर वाली मोटर लगाई गई है, जो बैटरी से जुड़ा होने पर मोटर को इलेक्ट्रिक मोटर में बदल देता है.

कर्नाटक में छात्र ने बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल

इस इलेक्ट्रिक साइकिल का एक और फायदा यह है कि अगर इसका चार्ज खत्म हो जाता है, तो साइकिल में लगे पैडल को पांव से भी चला सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को हबीब ने सिर्फ 9,000 रुपये की लागत से बनाया है. हबीब के इस कार्य की स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं.

पढ़ें : छात्रों ने बनाई कम लागत वाली बैटरी चालित साइकिल

हबीब ने अपने बारे में कहा, 'मैं डिप्लोमा में प्रथम वर्ष का छात्र हूं. मैंने इलेक्ट्रिकल साइकिल तैयार की है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 24 वोल्ट गियर वाली मोटर, हेडलाइट, एक्सेलेरेटर, ब्रेक, पावर लॉक हैं. इस साइकिल को एक बार चार्ज करने पर 20 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिकल साइकिल में लगी बैटरी पूरी चार्ज होने में 2 घंटे का वक्त लेता हैं. जब मैं 5वीं क्लास का छात्र था, तभी से इस साइकिल को बनाना मेरा एक सपना था. लॉकडाउन के दौरान मैंने पैसे जमा किए और इसे तैयार किया. उस दौरान मैंने ई रिक्शा एवं ई कार पर भी जानकारी जुटा रखी है.

बेंगलुरु : जैसे-जैसे पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ रही है, लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहे हैं. लेकिन कर्नाटक में गदग जिले के 16 साल के एक युवक ने खुद से एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाया है.

गदग के निवासी हबीब ने बिना किसी की मदद के खुद की बैटरी चालित साइकिल का आविष्कार किया है. खास बात यह है कि हबीब ने यह इलेक्ट्रिक साइकिल बेकार पड़ी पुरानी साइकिल का उपयोग करके बनाया है. उन्होंने अभी जो साइकिल बनाई है, वह सिर्फ 6 रुपये में 30 से 40 किमी का माइलेज दे रही है.

साइकिल में 12 वोल्ट की 2 बैटरी, 24 वोल्ट की गियर वाली मोटर लगाई गई है, जो बैटरी से जुड़ा होने पर मोटर को इलेक्ट्रिक मोटर में बदल देता है.

कर्नाटक में छात्र ने बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल

इस इलेक्ट्रिक साइकिल का एक और फायदा यह है कि अगर इसका चार्ज खत्म हो जाता है, तो साइकिल में लगे पैडल को पांव से भी चला सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को हबीब ने सिर्फ 9,000 रुपये की लागत से बनाया है. हबीब के इस कार्य की स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं.

पढ़ें : छात्रों ने बनाई कम लागत वाली बैटरी चालित साइकिल

हबीब ने अपने बारे में कहा, 'मैं डिप्लोमा में प्रथम वर्ष का छात्र हूं. मैंने इलेक्ट्रिकल साइकिल तैयार की है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 24 वोल्ट गियर वाली मोटर, हेडलाइट, एक्सेलेरेटर, ब्रेक, पावर लॉक हैं. इस साइकिल को एक बार चार्ज करने पर 20 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिकल साइकिल में लगी बैटरी पूरी चार्ज होने में 2 घंटे का वक्त लेता हैं. जब मैं 5वीं क्लास का छात्र था, तभी से इस साइकिल को बनाना मेरा एक सपना था. लॉकडाउन के दौरान मैंने पैसे जमा किए और इसे तैयार किया. उस दौरान मैंने ई रिक्शा एवं ई कार पर भी जानकारी जुटा रखी है.

Last Updated : Mar 12, 2021, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.