अमरावती : आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में अपने सेल फोन पर फ्री फायर गेम खेलने के कारण आठवीं कक्षा का छात्र कोमा में चला गया है.
आठवीं कक्षा का छात्र पिछले लगभग तीन महीने से अपने फोन पर फ्री फायर गेम खेलता रहा है. उसे इस खेल की ऐसी लत लगी कि दो दिन पहले वह घर में बेहोश हो गया था. लड़के के माता-पिता उसे स्थानीय अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने जांच के बाद मासूम को कुरनूल ले जाने की सलाह दी.
लड़के के पिता का कहना है कि हमारा बेटा रोज रात 12 बजे से सुबह तक फ्री फायर गेम खेलता था. एक हफ्ते पहले उसने कहा कि उसे सिरदर्द हो रहा है. हम उसे स्थानीय अस्पताल ले गए. इसके बाद बच्चे को तिरुपति के अस्पताल भी ले गए.
फ्री फायर गेम से जुड़ी अन्य खबरें-
- छत्तीसगढ़ : Free Fire Game खेलते समय 14 साल के बच्चे की दीवार से नीचे गिरने पर मौत
- 13 साल के लड़के ने की आत्महत्या, ऑनलाइन गेम में गंवाए थे पैसे
- वीडियो गेम खिलाड़ी को दिल दे बैठी नाबालिग बच्ची.. भागकर रचाई शादी.. ऐसे लगा लव स्टोरी पर BREAK
- 12 साल के बच्चे ने गेम के चक्कर में मां के खाते से लुटाए लाखों रुपये
- कटिहार में मोबाइल ने बच्चे के दिमाग से खेला 'गेम', खेल-खेल में चली गई जान
पिता ने बताया कि इलाज के बाद बच्चा अब बात कर रहा है और खाना खा रहा है. हालांकि, बच्चा अपने माता-पिता को पहचान नहीं पा रहा. लड़के की मां ने भी बताया कि मासूम को गेम खेलने की लत है और इस कारण उसकी तबीयत खराब हुई है.