ETV Bharat / bharat

ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फोन फटने से छात्र घायल - Nagod Police

नागौद पुलिस थाने के निरीक्षक आरपी मिश्रा ने कहा कि जब यह घटना हुई तब वह अपने घर पर अकेला था और उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए थे, लेकिन धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि रामप्रकाश के पड़ोसी उसकी मदद के लिए दौड़ते हुए पहुंचे.

file pic
file pic
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 4:05 PM IST

सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले में ऑनलाइन कक्षा (phone explosion during online class) के दौरान मोबाइल फोन फटने (Student injured in mobile phone explosion ) से 15 वर्षीय छात्र घायल हो गया.

नागौद पुलिस (Nagod Police ) थाने के निरीक्षक आरपी मिश्रा ने बताया कि यह घटना सतना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चंदकुइया गांव में बृहस्पतिवार दोपहर को हुई. उन्होंने कहा कि कक्षा आठवीं का छात्र रामप्रकाश भदौरिया अपने घर से ऑनलाइन कक्षा (phone explosion during online class) में शामिल हुआ था और इसी दौरान फोन फट गया, जिससे उसके जबड़े में चोटें आई हैं.

मिश्रा ने कहा कि छात्र को तुरंत सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब यह घटना हुई तब वह अपने घर पर अकेला था और उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए थे, लेकिन धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि रामप्रकाश के पड़ोसी उसकी मदद के लिए दौड़ते हुए पहुंचे.

सतना : मध्य प्रदेश के सतना जिले में ऑनलाइन कक्षा (phone explosion during online class) के दौरान मोबाइल फोन फटने (Student injured in mobile phone explosion ) से 15 वर्षीय छात्र घायल हो गया.

नागौद पुलिस (Nagod Police ) थाने के निरीक्षक आरपी मिश्रा ने बताया कि यह घटना सतना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चंदकुइया गांव में बृहस्पतिवार दोपहर को हुई. उन्होंने कहा कि कक्षा आठवीं का छात्र रामप्रकाश भदौरिया अपने घर से ऑनलाइन कक्षा (phone explosion during online class) में शामिल हुआ था और इसी दौरान फोन फट गया, जिससे उसके जबड़े में चोटें आई हैं.

मिश्रा ने कहा कि छात्र को तुरंत सतना जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब यह घटना हुई तब वह अपने घर पर अकेला था और उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए थे, लेकिन धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि रामप्रकाश के पड़ोसी उसकी मदद के लिए दौड़ते हुए पहुंचे.

पढ़ेंः omicron variant : गुजरात के संक्रमित तीन मरीज हुए स्वस्थ, अस्पताल से मिली छुट्टी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.