ETV Bharat / bharat

मोबाइल बैटरी फटने से छात्र की मौत, जानें कितना खतरनाक है बच्चों का सेलफोन चलाना - मिर्जापुर में मोबाइल की बैटरी फटी

यूपी के मिर्जापुर की यह घटना न सिर्फ चौंकाने वाली है बल्कि सावधान भी करती है. यदि आपका बच्चा भी मोबाइल चलाने का शौक रखता है तो यह खबर आपके लिए ही है. मिर्जापुर में मोबाइल की बैटरी फटने से पांचवी के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. ऐसा क्यों और कैसे हुआ? आप भी जानें इस रिपोर्ट से...

student
student
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 7:50 PM IST

मिर्जापुर : आज के बदलते युग में टेक्नोलॉजी ने जितना काम आसान किया है, उतना ही जीवन को खतरे में डाल दिया है. आज के समय में बच्चे छोटी उम्र में ही मोबाइल का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, लेकिन वो इससे होने वाले दुष्प्रभाव से अंजान होते हैं.

अगर आपका बच्चा मोबाइल चला रहा है और इस दौरान वह मोबाइल की बैटरी को चीभ से लगाने का प्रयास करता है तो सावधान हो जाएं. बच्चे की इस हरकत से उसकी जान भी जा सकती है, क्योंकि ऐसा ही एक मामला मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र से सामने आया है.

यहां मतवार गांव में मोबाइल की बैटरी फटने से एक छात्र की मौत हो गई. छात्र मोबाइल चार्ज करने के बाद बैटरी को चीभ से लगाकर चेक कर रहा था कि बैटरी चार्ज हुई है कि नहीं, इस दौरान बैटरी फट गई.

बाबूलाल कोल का 12 वर्षीय बेटा मोनू कक्षा पांच का छात्र था. शुक्रवार की सुबह मोनू मोबाइल से बैटरी निकालने के बाद बैटरी को कौवा चार्जर (जिसमें एक साथ कई बैटरी चार्ज हो सकती हैं) से चार्ज कर रहा था. इस दौरान वह जीभ से लगाकर चेक करने लगा कि बैटरी चार्ज हुई है कि नहीं. जीभ से बैटरी को लगाते ही बैटरी में ब्लास्ट हो गया, जिससे मोनू का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

गंभीर रूप से घायल मोनू को परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. मंडलीय चिकित्सालय में डॉक्टरों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया.

मजदूरी कर परिवार चलाते हैं बाबूलाल
मोनू तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था. उसके पिता बाबूलाल कोल मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. घटना के समय वह प्रयागराज जिले के हंडिया में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे. मोनू की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

मिर्जापुर : आज के बदलते युग में टेक्नोलॉजी ने जितना काम आसान किया है, उतना ही जीवन को खतरे में डाल दिया है. आज के समय में बच्चे छोटी उम्र में ही मोबाइल का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, लेकिन वो इससे होने वाले दुष्प्रभाव से अंजान होते हैं.

अगर आपका बच्चा मोबाइल चला रहा है और इस दौरान वह मोबाइल की बैटरी को चीभ से लगाने का प्रयास करता है तो सावधान हो जाएं. बच्चे की इस हरकत से उसकी जान भी जा सकती है, क्योंकि ऐसा ही एक मामला मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र से सामने आया है.

यहां मतवार गांव में मोबाइल की बैटरी फटने से एक छात्र की मौत हो गई. छात्र मोबाइल चार्ज करने के बाद बैटरी को चीभ से लगाकर चेक कर रहा था कि बैटरी चार्ज हुई है कि नहीं, इस दौरान बैटरी फट गई.

बाबूलाल कोल का 12 वर्षीय बेटा मोनू कक्षा पांच का छात्र था. शुक्रवार की सुबह मोनू मोबाइल से बैटरी निकालने के बाद बैटरी को कौवा चार्जर (जिसमें एक साथ कई बैटरी चार्ज हो सकती हैं) से चार्ज कर रहा था. इस दौरान वह जीभ से लगाकर चेक करने लगा कि बैटरी चार्ज हुई है कि नहीं. जीभ से बैटरी को लगाते ही बैटरी में ब्लास्ट हो गया, जिससे मोनू का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

गंभीर रूप से घायल मोनू को परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. मंडलीय चिकित्सालय में डॉक्टरों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया.

मजदूरी कर परिवार चलाते हैं बाबूलाल
मोनू तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था. उसके पिता बाबूलाल कोल मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. घटना के समय वह प्रयागराज जिले के हंडिया में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे. मोनू की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.