नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो के सेक्टरों में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. सेक्टर बीटा वन में एक डेढ़ साल की बच्ची को कुत्ते ने अपना निशाना बनाया. गेट पर खेल रही मासूम बच्ची को कुत्ता उठा कर ले जा रहा था. इसी दौरान उसके दादा ने उसको बचा लिया, लेकिन इस दौरान कुत्ते ने बच्ची को काट लिया जिससे वह घायल हो गई. वहीं बच्ची को बचाने के चक्कर में उसके दादा के पैर में भी चोट आई है.
सेक्टर बीटा वन के सी ब्लॉक में रहने वाले चंद्र नरेश सिंह चौहान अपनी पोती के साथ गेट पर खेल रहे थे. जब उनकी डेढ़ वर्ष की पोती (बच्ची) गेट पर खेल रही थी. तभी अचानक सेक्टर में घूम रहा एक कुत्ता तेजी से उनके गेट के पास पहुंचा और पास खेल रही मासूम बच्ची को उठाकर ले जाने लगा. यह देखते ही बच्ची के दादा ने अपनी पोती को जैसे-तैसे छुड़ाने का प्रयास किया और वह गिर गए लेकिन इसी दौरान वह कुत्ता बच्ची को छोड़कर वहां से चला गया. लेकिन बच्ची को कुत्ते ने काट लिया. वही बच्ची को बचाने के चक्कर में बुजुर्ग के भी पैर में चोट लग गई.
घटना के बाद घर के अन्य लोग भी बाहर निकल कर आए. बच्ची को कुत्ता काटने के बाद इंजेक्शन लगवाए गए हैं लेकिन इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है. कुत्ते के द्वारा बच्चे पर हमला करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कुत्ता किस तरह से तेजी से आता है और वह बच्ची पर हमला कर देता है. इस घटना के बाद लोगों में काफी डर बना हुआ है.
सेक्टर वासियों का कहना है कि आए दिन कुत्तों का आतंक सेक्टर में बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्राधिकरण इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है और नहीं प्राधिकरण के अधिकारी कुछ कार्रवाई कर रहे हैं. सेक्टर वासियों ने प्राधिकरण के अधिकारियों से जल्द से जल्द ऐसे मामलों में कार्रवाई करने की मांग की है. बीटा वन के महासचिव मनोज नागर ने बताया कि कुत्ते के द्वारा एक बच्चे को काटने का मामला सामने आया है. इसको लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है ताकि प्राधिकरण के अधिकारी आवारा घूम रहे कुत्तों पर कार्रवाई कर सके.