ETV Bharat / bharat

भारत और फ्रांस के बीच आज होगी रणनीतिक वार्ता - अजीत डोभाल

मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे जबकि फ्रांस के शिष्टमंडल का नेतृत्व फ्रांस के राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार एमैनुएल बॉने करेंगे.

Strategic talks between India and France today
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 7:04 AM IST

नई दिल्ली: भारत और फ्रांस के बीच आज को होने वाली उच्चस्तरीय रणनीतिक वार्ता में सम्पूर्ण सुरक्षा सहयोग की समीक्षा किए जाने की संभावना है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, 36वीं भारत-फ्रांस रणनीतिक वार्ता के दौरान दोनों पक्ष विस्तृत द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे जबकि फ्रांस के शिष्टमंडल का नेतृत्व फ्रांस के राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार एमैनुएल बॉने करेंगे.

पढ़ें: आंध्र प्रदेश: टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की रैली को पुलिस ने रोका, समर्थकों ने जताई नाराजगी

बयान के अनुसार कि दोनों पक्ष विस्तृत द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बॉने अन्य भारतीय हस्तियों से भी मिलेंगे. 35वीं भारत-फ्रांस रणनीतिक वार्ता नवंबर, 2021 में पेरिस में हुई थी. गौरतलब है कि पिछले साल मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ फ्रांस में मुलाकात की थी. भारत और फ्रांस 1998 से रणनीतिक साझेदार हैं. यह साझेदारी गहरे आपसी विश्वास, रणनीतिक स्वायत्तता में अटूट विश्वास, अंतरराष्ट्रीय कानूनों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और सुधार व बहुपक्षवाद से बनी बहुध्रुवीय दुनिया में भरोसे के ठोस आधार पर टिकी है.

पढ़ें: न्यायमूर्ति नजीर अयोध्या भूमि विवाद, निजता के अधिकार पर न्यायालय के ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे

दोनों देश लोकतंत्र के साझा मूल्यों, मौलिक स्वतंत्रता, कानून के शासन और मानवाधिकारों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हैं. महामारी के बाद वैश्विक भू-राजनीतिक चुनौतियों का सामना करते हुए, भारत और फ्रांस ने अपने सहयोग को गहरा करने और उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए नए क्षेत्रों में इसका विस्तार करते हुए अपनी अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को व्यापक बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई है.

पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान की गुवाहाटी में इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली: भारत और फ्रांस के बीच आज को होने वाली उच्चस्तरीय रणनीतिक वार्ता में सम्पूर्ण सुरक्षा सहयोग की समीक्षा किए जाने की संभावना है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, 36वीं भारत-फ्रांस रणनीतिक वार्ता के दौरान दोनों पक्ष विस्तृत द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे जबकि फ्रांस के शिष्टमंडल का नेतृत्व फ्रांस के राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार एमैनुएल बॉने करेंगे.

पढ़ें: आंध्र प्रदेश: टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की रैली को पुलिस ने रोका, समर्थकों ने जताई नाराजगी

बयान के अनुसार कि दोनों पक्ष विस्तृत द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बॉने अन्य भारतीय हस्तियों से भी मिलेंगे. 35वीं भारत-फ्रांस रणनीतिक वार्ता नवंबर, 2021 में पेरिस में हुई थी. गौरतलब है कि पिछले साल मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ फ्रांस में मुलाकात की थी. भारत और फ्रांस 1998 से रणनीतिक साझेदार हैं. यह साझेदारी गहरे आपसी विश्वास, रणनीतिक स्वायत्तता में अटूट विश्वास, अंतरराष्ट्रीय कानूनों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और सुधार व बहुपक्षवाद से बनी बहुध्रुवीय दुनिया में भरोसे के ठोस आधार पर टिकी है.

पढ़ें: न्यायमूर्ति नजीर अयोध्या भूमि विवाद, निजता के अधिकार पर न्यायालय के ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे

दोनों देश लोकतंत्र के साझा मूल्यों, मौलिक स्वतंत्रता, कानून के शासन और मानवाधिकारों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हैं. महामारी के बाद वैश्विक भू-राजनीतिक चुनौतियों का सामना करते हुए, भारत और फ्रांस ने अपने सहयोग को गहरा करने और उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए नए क्षेत्रों में इसका विस्तार करते हुए अपनी अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को व्यापक बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई है.

पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विमान की गुवाहाटी में इमरजेंसी लैंडिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.