औरंगाबाद: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे कल औरंगाबाद के दौरे पर थे. आदित्य ठाकरे और नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे की कार के सामने कुछ लोगों ने हंगामा किया. जुलूस के दौरान डीजे बंद करने पर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया.
औरंगाबाद जिले के महलगांव में आदित्य ठाकरे का कार्यक्रम और रमाई की बारात एक साथ शुरू हुई. उस वक्त रमाई के जुलूस को रोक दिया गया जिसके बाद गुस्साए लोगों ने मामूली पथराव किया. यह भी सामने आया है कि कुछ लोगों ने आदित्य ठाकरे के काफिले पर पथराव किया था. इससे वहां कुछ देर के लिए तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई.
आदित्य ठाकरे कल महलगांव, वैजापुर के दौरे पर थे. उनकी बैठक देर शाम हुई. दूसरी तरफ रमाबाई अम्बेडकर की जयंती मनाई जा रही थी जबकि महलगाँव में शिव संवाद यात्रा निकाली जा रही थी. बैठक चल ही रही थी कि पुलिस ने भीम सैनिकों से अनुरोध किया कि वे रमाबाई की जयंती के अवसर पर जुलूस और डीजे को रोक दें. इस समय आक्रोशित भीम सैनिकों ने रोष प्रकट करते हुए सभा की ओर मंच पर छोटे-छोटे पत्थर फेंके.
क्षेत्र में तनाव को देखते हुए चंद्रकांत खैर ने उस समय अपना भाषण समाप्त कर दिया. आदित्य ठाकरे भाषण के लिए खड़े हुए लेकिन हालात को देखते हुए उन्होंने मंच पर बोलने के बजाय नीचे उतरकर भाषण दिया. आदित्य ने भाषण की शुरुआत में ही माफी मांग ली और यह भी कहा कि आप डीजे बजाकर जयंती मनाएं.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि भीमशक्ति-शिव शक्ति एक ही है, डीजे बजाना है तो बजाओ. सभा के बाद, जयंती मना रहे लोगों ने आदित्य ठाकरे और अंबादास दानवे की कार को रोकने की कोशिश की. लेकिन आदित्य ठाकरे की कार को सुरक्षा गार्डों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया.