-
स्वयं पुलिस कप्तान बेगूसराय एवं जिलाधिकारी बेगूसराय द्वारा स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करते हुए कैंप किया गया है तथा 06 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। स्थिति शांतिपूर्ण एवं सामान्य है अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। @bihar_police
— BegusaraiPolice (@BegusaraiPolice) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">स्वयं पुलिस कप्तान बेगूसराय एवं जिलाधिकारी बेगूसराय द्वारा स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करते हुए कैंप किया गया है तथा 06 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। स्थिति शांतिपूर्ण एवं सामान्य है अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। @bihar_police
— BegusaraiPolice (@BegusaraiPolice) October 25, 2023स्वयं पुलिस कप्तान बेगूसराय एवं जिलाधिकारी बेगूसराय द्वारा स्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करते हुए कैंप किया गया है तथा 06 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। स्थिति शांतिपूर्ण एवं सामान्य है अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। @bihar_police
— BegusaraiPolice (@BegusaraiPolice) October 25, 2023
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी हुई है. विसर्जन जुलूस पर एक पक्ष की ओर से पत्थरबाजी के बाद दूसरे पक्ष ने भी जमकर बवाल काटा. जिस वजह से हालात तनावपूर्ण हो गए. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया. जिसके बाद स्थिति सामान्य हो पाई. पुलिस ने मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना जिले के बलिया थाना अंतर्गत मछली बाजार ऊपर टोला कर्पूरी चौक के पास की है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ के बाद बवाल, बोले गिरिराज- 'हमारी सहिष्णुता को लाचारी समझ लिया है'
क्यों हुआ दो पक्षों में बवाल?: बताया जाता है कि मूर्ति विसर्जन के लिए बलिया नगर परिषद ने बाजार की कुछ मीट दुकानों को बंद करा दिया था. जिस वजह से जब विसर्जन जुलूस वहां से निकल रहा था, तभी उन दुकानदारों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. उसके बाद वहां हालात बिगड़ गए. हालांकि मौके पर मौजूद बलिया एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया.
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में-SP: बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस को देखते हुए जिन लोगों की दुकानें प्रशासन ने बंद कराई थी, उन्हीं लोगों ने पत्थरबाजी की थी.
"स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. आज सुबह दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस को देखते हुए जिन लोगों की दुकानें प्रशासन ने बंद कराई थी, उन्हीं लोगों ने पत्थरबाजी की थी लेकिन तुरंत बलिया एसडीपीओ ने लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया. दो-तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आईं हैं"- योगेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय
क्या बोले बेगूसराय डीएम: वहीं बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. मेरी लोगों से अपील है कि वह शांति बनाए रखें और अफवाह पर ध्यान न दें.
"मूर्ति विसर्जन के दौरान तोड़फोड़ की सूचना आई थी. कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर भी फेंका था. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन जगह-जगह मुस्तैद है. विधि-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और हमलोगों के नियंत्रण में है"- रोशन कुशवाहा, डीएम, बेगूसराय