कोल्हापुर: महाराष्ट्र में कोल्हापुर में पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के अंडरवियर की चोरी (stealing womens underwear) वारदात हो रही थी. यहां पर रहने वाले एक 'जज' के घर से भी कपड़े चोरी होने की कुछ घटनाएं हुई. जज ने पुलिस में शिकायत भी की लेकिन चोर पकड़ा नहीं जा सका. अंत में जज ने ही चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. चोर का नाम सुशांत सदाशिव चव्हाण (35) है. इस संबंध में भुदरगढ़ में मामला दर्ज किया गया.
कोल्हापुर के भूदरगढ़ तालुका के गरगोटी में, पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के अंडरवियर और अन्य कपड़ों की चोरी की घटनाएं हुईं जो कुछ घरों के बाहर सूख रही थीं. वारदात को अंजाम एक जज के घर में भी दी गई. जज ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की. लेकिन पुलिस चोर का पता लगाने में विफल रही. इसके बाद जज ने खुद ही सतर्कता बरतते हुए चोर नजर रखने लगे. साथ ही चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
ये भी पढ़ें- प्रोफेसर पर लगा मोबाइल चोरी करने का आरोप, घर से मिले 30 फोन
सोमवार की सुबह चोर गिरी हुई दीवार के हिस्से से जज के घर में प्रवेश किया. चोर सीधे उन कपड़ों की ओर बढ़ा, जो सूखने के लिए रखे हुए थे. चोर ने महिलाओं के अंडरवियर, चप्पल और जूते समेट कर भागने की कोशिश की. तभी पहले से घात लगाकर बैठे जज और उनके दो साथियों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. चोर गरगोटी के एक नामी निजी अस्पताल में कार्यरत था.