ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में महिलाओं के अंडरवियर चुराने वाला चोर को जज ने पकड़ा - women underwear thief arrested in maharashtra

महाराष्ट्र में कोल्हापुर के भूदरगढ़ तालुका के गरगोटी में पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के अंडरवियर की चोरी (stealing womens underwear) हो रही थी. यहां एक 'जज' के घर से भी कपड़े चोरी होने की कुछ घटनाएं हुई जिसके बाद जज ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया.

stealing womens underwear catch by Judge
महिलाओं के अंडरवियर चुराने वाले को जज ने पकड़ा
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Jan 19, 2022, 7:03 PM IST

कोल्हापुर: महाराष्ट्र में कोल्हापुर में पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के अंडरवियर की चोरी (stealing womens underwear) वारदात हो रही थी. यहां पर रहने वाले एक 'जज' के घर से भी कपड़े चोरी होने की कुछ घटनाएं हुई. जज ने पुलिस में शिकायत भी की लेकिन चोर पकड़ा नहीं जा सका. अंत में जज ने ही चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. चोर का नाम सुशांत सदाशिव चव्हाण (35) है. इस संबंध में भुदरगढ़ में मामला दर्ज किया गया.

महिलाओं के अंडरवियर चुराने वाला

कोल्हापुर के भूदरगढ़ तालुका के गरगोटी में, पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के अंडरवियर और अन्य कपड़ों की चोरी की घटनाएं हुईं जो कुछ घरों के बाहर सूख रही थीं. वारदात को अंजाम एक जज के घर में भी दी गई. जज ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की. लेकिन पुलिस चोर का पता लगाने में विफल रही. इसके बाद जज ने खुद ही सतर्कता बरतते हुए चोर नजर रखने लगे. साथ ही चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

ये भी पढ़ें- प्रोफेसर पर लगा मोबाइल चोरी करने का आरोप, घर से मिले 30 फोन

सोमवार की सुबह चोर गिरी हुई दीवार के हिस्से से जज के घर में प्रवेश किया. चोर सीधे उन कपड़ों की ओर बढ़ा, जो सूखने के लिए रखे हुए थे. चोर ने महिलाओं के अंडरवियर, चप्पल और जूते समेट कर भागने की कोशिश की. तभी पहले से घात लगाकर बैठे जज और उनके दो साथियों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. चोर गरगोटी के एक नामी निजी अस्पताल में कार्यरत था.

कोल्हापुर: महाराष्ट्र में कोल्हापुर में पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के अंडरवियर की चोरी (stealing womens underwear) वारदात हो रही थी. यहां पर रहने वाले एक 'जज' के घर से भी कपड़े चोरी होने की कुछ घटनाएं हुई. जज ने पुलिस में शिकायत भी की लेकिन चोर पकड़ा नहीं जा सका. अंत में जज ने ही चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. चोर का नाम सुशांत सदाशिव चव्हाण (35) है. इस संबंध में भुदरगढ़ में मामला दर्ज किया गया.

महिलाओं के अंडरवियर चुराने वाला

कोल्हापुर के भूदरगढ़ तालुका के गरगोटी में, पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के अंडरवियर और अन्य कपड़ों की चोरी की घटनाएं हुईं जो कुछ घरों के बाहर सूख रही थीं. वारदात को अंजाम एक जज के घर में भी दी गई. जज ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की. लेकिन पुलिस चोर का पता लगाने में विफल रही. इसके बाद जज ने खुद ही सतर्कता बरतते हुए चोर नजर रखने लगे. साथ ही चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

ये भी पढ़ें- प्रोफेसर पर लगा मोबाइल चोरी करने का आरोप, घर से मिले 30 फोन

सोमवार की सुबह चोर गिरी हुई दीवार के हिस्से से जज के घर में प्रवेश किया. चोर सीधे उन कपड़ों की ओर बढ़ा, जो सूखने के लिए रखे हुए थे. चोर ने महिलाओं के अंडरवियर, चप्पल और जूते समेट कर भागने की कोशिश की. तभी पहले से घात लगाकर बैठे जज और उनके दो साथियों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. चोर गरगोटी के एक नामी निजी अस्पताल में कार्यरत था.

Last Updated : Jan 19, 2022, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.