ETV Bharat / bharat

नेहरू जयंती : वेंकैया नायडू की गैर-माैजूदगी पर उपराष्ट्रपति कार्यालय ने जारी किया स्पष्टीकरण

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 7:46 PM IST

14 नवंबर काे पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर आयाेजित कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू माैजूद नहीं थे. इसे लेकर कांग्रेस की ओर से सवाल उठाये गए थे. इस पर उपराष्ट्रपति कार्यालय ने साेमवार काे स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया कि इसके पीछे क्या वजह थी.

वेंकैया नायडू
वेंकैया नायडू

नई दिल्ली : देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर संसद भवन में आयाेजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के उपस्थित नहीं हाेने काे लेकर कांग्रेस की ओर से नाराजगी जताई गई.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हर साल संसद में नेहरू की जयंती पर पारंपरिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार न तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसमें शिरकत की और न ही राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ही पहुंचे.

इस पर उपराष्ट्रपति कार्यालय ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि उपराष्ट्रपति पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में इस तरह सम्मेलन के रूप में आयाेजित होने वाले कार्यक्रमाें में कभी शामिल नहीं हाेते हैं.

आपकाे बता दें कि 14 नवंबर काे देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती थी. इस मौके पर संसद भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

पंडित नेहरू की जयंती पर कार्यक्रम में नहीं आए वेंकैया नायडू, उपराष्ट्रपति कार्यालय ने जारी किया स्पष्टीकरण
पंडित नेहरू की जयंती पर कार्यक्रम में नहीं आए वेंकैया नायडू, उपराष्ट्रपति कार्यालय ने जारी किया स्पष्टीकरण

लेकिन वहां पर सरकार का कोई भी मंत्री नहीं पहुंचा. कांग्रेस ने इस पर नाराजगी जताई है. पार्टी ने कहा कि मंत्री के साथ-साथ स्पीकर और राज्य सभा के सभापति भी नदारद रहे.

केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं की अनुपस्थिति पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर नाखुशी जाहिर की और उन्होंने लिखा, 'आज संसद के सेंट्रल हॉल में जिनकी तस्वीर लगी है, उनके लिए आयोजित पारंपरिक समारोह में असाधारण दृश्य देखने को मिला. लोकसभा के स्पीकर अनुपस्थित थे. राज्यसभा के चेयरमैन अनुपस्थित थे. एक भी मंत्री मौजूद नहीं थे. क्या यह इससे भी बुरा हो सकता है?

रमेश के ट्वीट को टैग करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी सरकार पर हमला बोला.

ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘मुझे अब कुछ भी आश्चर्यजनक नहीं लगता. यह सरकार संसद सहित भारत के महान संस्थानों को नष्ट कर रही है.'

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर पंडित नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.

पढ़ें : संसद भवन में नेहरू जयंती पर कार्यक्रम, मंत्री के न पहुंचने पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी

नई दिल्ली : देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर संसद भवन में आयाेजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के उपस्थित नहीं हाेने काे लेकर कांग्रेस की ओर से नाराजगी जताई गई.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हर साल संसद में नेहरू की जयंती पर पारंपरिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार न तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसमें शिरकत की और न ही राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ही पहुंचे.

इस पर उपराष्ट्रपति कार्यालय ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि उपराष्ट्रपति पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में इस तरह सम्मेलन के रूप में आयाेजित होने वाले कार्यक्रमाें में कभी शामिल नहीं हाेते हैं.

आपकाे बता दें कि 14 नवंबर काे देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती थी. इस मौके पर संसद भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

पंडित नेहरू की जयंती पर कार्यक्रम में नहीं आए वेंकैया नायडू, उपराष्ट्रपति कार्यालय ने जारी किया स्पष्टीकरण
पंडित नेहरू की जयंती पर कार्यक्रम में नहीं आए वेंकैया नायडू, उपराष्ट्रपति कार्यालय ने जारी किया स्पष्टीकरण

लेकिन वहां पर सरकार का कोई भी मंत्री नहीं पहुंचा. कांग्रेस ने इस पर नाराजगी जताई है. पार्टी ने कहा कि मंत्री के साथ-साथ स्पीकर और राज्य सभा के सभापति भी नदारद रहे.

केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं की अनुपस्थिति पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर नाखुशी जाहिर की और उन्होंने लिखा, 'आज संसद के सेंट्रल हॉल में जिनकी तस्वीर लगी है, उनके लिए आयोजित पारंपरिक समारोह में असाधारण दृश्य देखने को मिला. लोकसभा के स्पीकर अनुपस्थित थे. राज्यसभा के चेयरमैन अनुपस्थित थे. एक भी मंत्री मौजूद नहीं थे. क्या यह इससे भी बुरा हो सकता है?

रमेश के ट्वीट को टैग करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी सरकार पर हमला बोला.

ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘मुझे अब कुछ भी आश्चर्यजनक नहीं लगता. यह सरकार संसद सहित भारत के महान संस्थानों को नष्ट कर रही है.'

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर पंडित नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.

पढ़ें : संसद भवन में नेहरू जयंती पर कार्यक्रम, मंत्री के न पहुंचने पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी

Last Updated : Nov 15, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.