ETV Bharat / bharat

कोरोना का कहर, दिल्ली में मिले 22,751 नए मामले

उच्चतम न्यायालय के चार न्यायाधीश और लगभग पांच प्रतिशत कर्मचारी कोविड​​​​-19 से संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा पटना के IGIMS में एक साथ ओमीक्रोन के 25 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं, हरयाणा में कुल 123 ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं.

omicron
ओमीक्रोन
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 8:42 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,751 नए मामले सामने आए, 10,179 रिकवरी हुईं और कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद सक्रिय मामले : 60,733; कुल मामले : 15,49,730; कुल मौतें : 25,160; कुल रिकवरी : 14,63,837 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट 23.53 % हो गया है.

वहीं, पुणे में 4,029 नए मामले सामने आए हैं, जिससे शहर में सक्रिय मामले बढ़कर 14,890 हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 498 नए मामले सामने आए, 156 रिकवरी हुई और कोरोना से एक मौत हुई. सक्रिय मामले 3,148 हैं. राजस्थान में 5,660 नए ​​मामले दर्ज़ किए गए, 358 मरीज़ ठीक हुए और एक मरीज़ की मौत हुई है. सक्रिय मामले 19,467 है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 24,287 नए मामले सामने आए, 8,213 लोग डिस्चार्ज हुए और 18 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

सक्रिय मामले : 78,111

कुल मामले : 17,55,046

कुल डिस्चार्ज : 16,57,034

कुल मौतें : 19,901

गुजरात में आज 6,275 नए ​​मामले सामने आए और 1,263 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं. डिस्चार्ज हुए कुल मरीजों की संख्या 8,24,163 है. सक्रिय मामले 27,913 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 10,128 हो गई है. वहीं, ओमिक्रोन के मामले 236 हो गए हैं.

मुंबई में कोरोना वायरस के नए 19,474 नए मामले सामने आए, 8,063 रिकवरी हुईं और कोरोना से 7 मौतें हुईं, जिसके बाद कुल मामले 9,14,572 हो गए. कुल रिकवरी 7,78,119 हुई. कुल मौतों की संख्या 16,406 हो गई और सक्रिय मामले 1,17,437 रहे.

सुप्रीम कोर्ट में कोरोना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के बीच उच्चतम न्यायालय के चार न्यायाधीश और लगभग पांच प्रतिशत कर्मचारी कोविड​​​​-19 से संक्रमित हो गए हैं. शीर्ष अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि शीर्ष अदालत के 32 न्यायाधीशों में से कम से कम चार न्यायाधीश और लगभग 3,000 कर्मचारियों में से 150 वर्तमान में वायरस से संक्रमित हैं. शीर्ष अदालत के परिसर में कोविड-19 जांच सुविधा स्थापित की गई है और यह सोमवार से शनिवार तक खुली रहती है.

एक परिपत्र में कहा गया, कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप के प्रसार को रोकने और इसके मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए, यह दोहराया जाता है कि उच्चतम न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले, यानी रजिस्ट्री कर्मचारी, समन्वय एजेंसियों के कर्मचारी, अधिवक्ता और उनके कर्मचारी आदि, विशेष रूप से वे, जिनमें कोविड-19 संक्रमण (संक्रमणों) के लिए अधिसूचित लक्षणों के समान कोई लक्षण है, तो वे कृपया इस सुविधा में अपनी जांच करवा सकते हैं. शीर्ष अदालत ने 2 जनवरी को संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 3 जनवरी से दो सप्ताह के लिए सभी सुनवाई डिजिटल तरीके से करने का फैसला किया था.

पटना IGIMS में 25 मरीज संक्रमित
बिहार की राजधानी पटना में ओमीक्रोन विस्फोट (Omicron Blast In IGIMS Patna) हुआ है. पटना के IGIMS में एक साथ ओमीक्रोन के 25 मरीज मिलने से (25 Omicon Cases Found In IGIMS Patna) हड़कंप मच गया है. आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने इसकी पुष्टि की है. पटना के आईजीआईएमएस स्थित लैब में 32 सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में 25 लोग संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि लैब में की गई यह पहली जांच है, जिसमें 80 फीसदी से अधिक मरीजों के सैंपल जांच में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है.

बता दें कि राजधानी पटना सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 4526 नए मरीज मिले. बीते 24 घंटे में अकेले पटना में 1956 नए मामले मिले हैं. संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कोविड टेस्ट की जा रही है. कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के कारण तीसरी लहर की आशंका के बीच एक साथ इतने मामले चिंता बढ़ाने वाली है. स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है.

हरियाणा में कोरोना
हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी (Corona Cases in Haryana) हो रही है. जहां 20 दिसंबर को पूरे प्रदेश में कोरोना के महज 31 नए मरीज सामने आए थे. वहीं आज की तारीख में कोरोना के मामलों में 100 गुना से ज्यादा का इजाफा हो गया है. बात करें 20 दिसंबर की तो प्रदेश में 31 नए मरीजों के साथ 209 एक्टिव केस थे. वहीं बीते शनिवार को नए मरीजों के मामलों ने 3 हजार 5 सौ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona in Haryana) लगातार बेकाबू होती जा रही है.

शनिवार (8 जनवरी) को पूरे प्रदेश में 3,541 नए मामले सामने आए हैं. महज 20 दिन में कोरोना के आंकड़ों में 100 गुना से ज्यादा का इजाफा होना हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर के प्रकोप पर मुहर (Haryana Corona Update) लगा रहा है. ऐसे में प्रदेश के लोगों को और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. पिछले 20 दिनों से प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को सामने आए मरीजों के साथ हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 13 हजार 937 हो गई है.

वहीं अब तक प्रदेश में कुल 123 ओमीक्रोन के मामले सामने (omicron cases in Haryana) आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 100 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. फिर भी प्रदेश में 23 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं. वहीं शनिवार को मिले कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा 1,450 मरीज गुरुग्राम (New Corona Cases In Gurugram) से सामने आए हैं. इसके अलावा 480 मरीज फरीदाबाद, 415 मरीज पंचकूला से, 199 मरीज करनाल से, 181 मरीज अंबाला से मिले हैं.

पढ़ें :- भारत में कोरोना के 1,59,632, ओमीक्रोन के 500 से ज्यादा नए मामले

अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति चिंताजनक है. शनिवार को साइबर सिटी में 1,450 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 164 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 6 हजार 642 है. वहीं शनिवार को प्रदेशभर से 377 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में 2 मरीजों ने दम तोड़ा है. वहीं हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10 हजार 72 लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा हरियाणा में अब तक 1 करोड़ 49 लाख 44 हजार 606 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 96.95 फीसदी है. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश में लोगों को कुल 3 करोड़ 67 लाख 3 हजार 214 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. शनिवार को पहली डोज 1 लाख 43 हजार 297 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 97 हजार 217 लोगों को लगी हैं.

गोवा में संक्रमण दर 25 प्रतिशत के करीब
गोवा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,922 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 24.76 प्रतिशत दर्ज की गई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,89,909 हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले संक्रमण दर 23.25 प्रतिशत थी. उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में महामारी से एक मरीज की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,532 पर पहुंच गई. राज्य में अभी कोविड के 9,209 मरीज उपचाराधीन हैं.

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,238 नए मामले सामने आए, 44 रोगियों की मौत
केरल में रविवार को कोरोना वायरस के 6,238 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52,76,417 हो गई जबकि 44 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 49,591 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. मौत के नए मामलों में 14 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नये दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 30 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार से 2,390 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 52,00,350 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 34,902 हो गयी है. विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 54,108 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है. उसने कहा कि तिरुवनंतपुरम जिले में सबसे अधिक 1507 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा एर्नाकुलम में 1066 और कोझिकोड़ में 740 नए मामले सामने आए.

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,257 नये मामले, दो मरीजों की मौत
आंध्र प्रदेश में रविवार को 24 सितंबर, 2021 के बाद से कोविड-19 के सर्वाधिक 1257 नये मामले सामने आये और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,81,859 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि इस दौरान महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,505 हो गयी है. सरकार का कहना है कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 140 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 20,62,580 हो गयी है. अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 4,774 हो गयी है. विभाग के मुताबिक चित्तूर जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 254 नये मामले सामने आए. इसके बाद विशाखापत्तनम में 196, अनंतपुरामू में 138, कृष्णा में 117, गुंटूर में 104 एवं एसपीएस नेल्लोर जिले में 103 नये मरीजों का पता चला है.

तमिलनाडु में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के 85-85 प्रतिशत मामले सामने आए
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यन ने रविवार को कहा कि राज्य में सामने आए कोविड-19 के लगभग 80-85 प्रतिशत मामलों में संक्रमितों के नमूनों में 'एस' जीन ड्रॉप पाया गया है, जो कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की चपेट में आने का संकेत होता है. जबकि शेष 15-20 मामले डेल्टा स्वरूप के सामने आए हैं. मंत्री ने लोगों से वायरस से बचने के लिए टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि यह जानकर संतोष हुआ कि जिन लोगों में 'एस' जीन ड्रॉप का पता चला, उनमें से किसी की मौत नहीं हुई.

नए मामलों में तेजी के बाद तमिलनाडु सरकार द्वारा रविवार को लगाए गए पूर्ण लॉकडाउन के बीच, सुब्रमण्यन ने कहा कि ओमीक्रोन से प्रभावित लोगों में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को टीकों की दोनों खुराक मिल चुकी हैं और उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे हैं.उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेनी चाहिये. लोगों को एक दूसरे से मिलते समय फेस मास्क पहनने जैसे कोविड-19 नियमों का पालन करना चाहिये.

नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,751 नए मामले सामने आए, 10,179 रिकवरी हुईं और कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद सक्रिय मामले : 60,733; कुल मामले : 15,49,730; कुल मौतें : 25,160; कुल रिकवरी : 14,63,837 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट 23.53 % हो गया है.

वहीं, पुणे में 4,029 नए मामले सामने आए हैं, जिससे शहर में सक्रिय मामले बढ़कर 14,890 हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 498 नए मामले सामने आए, 156 रिकवरी हुई और कोरोना से एक मौत हुई. सक्रिय मामले 3,148 हैं. राजस्थान में 5,660 नए ​​मामले दर्ज़ किए गए, 358 मरीज़ ठीक हुए और एक मरीज़ की मौत हुई है. सक्रिय मामले 19,467 है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 24,287 नए मामले सामने आए, 8,213 लोग डिस्चार्ज हुए और 18 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

सक्रिय मामले : 78,111

कुल मामले : 17,55,046

कुल डिस्चार्ज : 16,57,034

कुल मौतें : 19,901

गुजरात में आज 6,275 नए ​​मामले सामने आए और 1,263 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं. डिस्चार्ज हुए कुल मरीजों की संख्या 8,24,163 है. सक्रिय मामले 27,913 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 10,128 हो गई है. वहीं, ओमिक्रोन के मामले 236 हो गए हैं.

मुंबई में कोरोना वायरस के नए 19,474 नए मामले सामने आए, 8,063 रिकवरी हुईं और कोरोना से 7 मौतें हुईं, जिसके बाद कुल मामले 9,14,572 हो गए. कुल रिकवरी 7,78,119 हुई. कुल मौतों की संख्या 16,406 हो गई और सक्रिय मामले 1,17,437 रहे.

सुप्रीम कोर्ट में कोरोना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के बीच उच्चतम न्यायालय के चार न्यायाधीश और लगभग पांच प्रतिशत कर्मचारी कोविड​​​​-19 से संक्रमित हो गए हैं. शीर्ष अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि शीर्ष अदालत के 32 न्यायाधीशों में से कम से कम चार न्यायाधीश और लगभग 3,000 कर्मचारियों में से 150 वर्तमान में वायरस से संक्रमित हैं. शीर्ष अदालत के परिसर में कोविड-19 जांच सुविधा स्थापित की गई है और यह सोमवार से शनिवार तक खुली रहती है.

एक परिपत्र में कहा गया, कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप के प्रसार को रोकने और इसके मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए, यह दोहराया जाता है कि उच्चतम न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले, यानी रजिस्ट्री कर्मचारी, समन्वय एजेंसियों के कर्मचारी, अधिवक्ता और उनके कर्मचारी आदि, विशेष रूप से वे, जिनमें कोविड-19 संक्रमण (संक्रमणों) के लिए अधिसूचित लक्षणों के समान कोई लक्षण है, तो वे कृपया इस सुविधा में अपनी जांच करवा सकते हैं. शीर्ष अदालत ने 2 जनवरी को संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 3 जनवरी से दो सप्ताह के लिए सभी सुनवाई डिजिटल तरीके से करने का फैसला किया था.

पटना IGIMS में 25 मरीज संक्रमित
बिहार की राजधानी पटना में ओमीक्रोन विस्फोट (Omicron Blast In IGIMS Patna) हुआ है. पटना के IGIMS में एक साथ ओमीक्रोन के 25 मरीज मिलने से (25 Omicon Cases Found In IGIMS Patna) हड़कंप मच गया है. आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने इसकी पुष्टि की है. पटना के आईजीआईएमएस स्थित लैब में 32 सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में 25 लोग संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि लैब में की गई यह पहली जांच है, जिसमें 80 फीसदी से अधिक मरीजों के सैंपल जांच में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है.

बता दें कि राजधानी पटना सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 4526 नए मरीज मिले. बीते 24 घंटे में अकेले पटना में 1956 नए मामले मिले हैं. संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कोविड टेस्ट की जा रही है. कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के कारण तीसरी लहर की आशंका के बीच एक साथ इतने मामले चिंता बढ़ाने वाली है. स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है.

हरियाणा में कोरोना
हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी (Corona Cases in Haryana) हो रही है. जहां 20 दिसंबर को पूरे प्रदेश में कोरोना के महज 31 नए मरीज सामने आए थे. वहीं आज की तारीख में कोरोना के मामलों में 100 गुना से ज्यादा का इजाफा हो गया है. बात करें 20 दिसंबर की तो प्रदेश में 31 नए मरीजों के साथ 209 एक्टिव केस थे. वहीं बीते शनिवार को नए मरीजों के मामलों ने 3 हजार 5 सौ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona in Haryana) लगातार बेकाबू होती जा रही है.

शनिवार (8 जनवरी) को पूरे प्रदेश में 3,541 नए मामले सामने आए हैं. महज 20 दिन में कोरोना के आंकड़ों में 100 गुना से ज्यादा का इजाफा होना हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर के प्रकोप पर मुहर (Haryana Corona Update) लगा रहा है. ऐसे में प्रदेश के लोगों को और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. पिछले 20 दिनों से प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. शनिवार को सामने आए मरीजों के साथ हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 13 हजार 937 हो गई है.

वहीं अब तक प्रदेश में कुल 123 ओमीक्रोन के मामले सामने (omicron cases in Haryana) आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 100 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. फिर भी प्रदेश में 23 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं. वहीं शनिवार को मिले कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा 1,450 मरीज गुरुग्राम (New Corona Cases In Gurugram) से सामने आए हैं. इसके अलावा 480 मरीज फरीदाबाद, 415 मरीज पंचकूला से, 199 मरीज करनाल से, 181 मरीज अंबाला से मिले हैं.

पढ़ें :- भारत में कोरोना के 1,59,632, ओमीक्रोन के 500 से ज्यादा नए मामले

अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति चिंताजनक है. शनिवार को साइबर सिटी में 1,450 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 164 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 6 हजार 642 है. वहीं शनिवार को प्रदेशभर से 377 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में 2 मरीजों ने दम तोड़ा है. वहीं हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10 हजार 72 लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा हरियाणा में अब तक 1 करोड़ 49 लाख 44 हजार 606 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 96.95 फीसदी है. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश में लोगों को कुल 3 करोड़ 67 लाख 3 हजार 214 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. शनिवार को पहली डोज 1 लाख 43 हजार 297 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 97 हजार 217 लोगों को लगी हैं.

गोवा में संक्रमण दर 25 प्रतिशत के करीब
गोवा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,922 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 24.76 प्रतिशत दर्ज की गई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,89,909 हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले संक्रमण दर 23.25 प्रतिशत थी. उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में महामारी से एक मरीज की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,532 पर पहुंच गई. राज्य में अभी कोविड के 9,209 मरीज उपचाराधीन हैं.

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,238 नए मामले सामने आए, 44 रोगियों की मौत
केरल में रविवार को कोरोना वायरस के 6,238 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52,76,417 हो गई जबकि 44 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 49,591 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. मौत के नए मामलों में 14 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नये दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 30 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार से 2,390 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 52,00,350 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 34,902 हो गयी है. विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 54,108 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है. उसने कहा कि तिरुवनंतपुरम जिले में सबसे अधिक 1507 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा एर्नाकुलम में 1066 और कोझिकोड़ में 740 नए मामले सामने आए.

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,257 नये मामले, दो मरीजों की मौत
आंध्र प्रदेश में रविवार को 24 सितंबर, 2021 के बाद से कोविड-19 के सर्वाधिक 1257 नये मामले सामने आये और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,81,859 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि इस दौरान महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,505 हो गयी है. सरकार का कहना है कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 140 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 20,62,580 हो गयी है. अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 4,774 हो गयी है. विभाग के मुताबिक चित्तूर जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 254 नये मामले सामने आए. इसके बाद विशाखापत्तनम में 196, अनंतपुरामू में 138, कृष्णा में 117, गुंटूर में 104 एवं एसपीएस नेल्लोर जिले में 103 नये मरीजों का पता चला है.

तमिलनाडु में कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के 85-85 प्रतिशत मामले सामने आए
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यन ने रविवार को कहा कि राज्य में सामने आए कोविड-19 के लगभग 80-85 प्रतिशत मामलों में संक्रमितों के नमूनों में 'एस' जीन ड्रॉप पाया गया है, जो कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की चपेट में आने का संकेत होता है. जबकि शेष 15-20 मामले डेल्टा स्वरूप के सामने आए हैं. मंत्री ने लोगों से वायरस से बचने के लिए टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि यह जानकर संतोष हुआ कि जिन लोगों में 'एस' जीन ड्रॉप का पता चला, उनमें से किसी की मौत नहीं हुई.

नए मामलों में तेजी के बाद तमिलनाडु सरकार द्वारा रविवार को लगाए गए पूर्ण लॉकडाउन के बीच, सुब्रमण्यन ने कहा कि ओमीक्रोन से प्रभावित लोगों में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को टीकों की दोनों खुराक मिल चुकी हैं और उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे हैं.उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेनी चाहिये. लोगों को एक दूसरे से मिलते समय फेस मास्क पहनने जैसे कोविड-19 नियमों का पालन करना चाहिये.

Last Updated : Jan 9, 2022, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.