हैदराबाद : देश में कोरोना और ओमीक्रोन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. महाराष्ट्र में नए संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार पार कर गया है. यहां 40,925 नए मामले सामने आए, 20 मरीज़ों की मौत हुई है. ओमीक्रोन के मामले 876 हैं, जिसमें से 435 मरीज़ ठीक हुए हैं. सिर्फ मुंबई में कोरोना के आज 20,971 नए मामले सामने आए. यहां 6 लोगों की मौत हुई है, मुंबई में सक्रिय मामले 91,731 हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 17,335 नए कोविड मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हुई. सक्रिय मामले 39,873 हैं. पॉजिटिविटी रेट 17.73% है. हरियाणा में 3,748 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए. यहां पॉजिटिविटी रेट 8.11% है. राज्य में ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा 123 पर है. पंजाब में 2901 नए कोविड मामले सामने आए. 135 रिकवरी और 1 मौत दर्ज़ की गई. यहां सक्रिय मामलों का आंकड़ा 9425 है. जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में 542 नए कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए. यहां सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2,492 है.
कर्नाटक में ओमीक्रोन के 107 नए मामले
कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 107 नए मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने यह जानकारी दी. कर्नाटक में अब तक ओमीक्रोन के 333 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 8449 नए कोविड मामले सामने आए. यहां 4 मौतें भी दर्ज़ की गईं. राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 30,113 हैं.
गोवा में 1,432 नए मामले, दो मरीजों की मौत
गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,432 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,86,198 हो गई, जबकि इस दौरान दो रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,530 पर पहुंच गई. राज्य में संक्रमण की दर बढ़कर 21.72 प्रतिशत हो गई है. गोवा में अब तक 16,58,341 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 6,592 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई है.
केरल में 5,296 नए केस
केरल के ओमीक्रोन मामलों की संख्या 305 पहुंच गई है, आज राज्य में 25 नए मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं 5,296 नए कोविड मामले सामने आए. संक्रमित लोगों में से 35 की मौत और 2,404 रिकवरी भी दर्ज़ की गई. सक्रिय मामले 27,859 हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,64,235 हो गई है. वहीं, गत 24 घंटों के दौरान 189 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 49,305 लोगों की महामारी में जान जा चुकी है. वहीं असम में पिछले 24 घंटों में 1,167 नए मामले सामने आए. यहां दो 2 मौतें हुई हैं. सकारात्मकता दर 3.32% है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4228 मामले
यूपी में कोरोना के 4228 नए मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 119 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 12327 है.
आंध्रप्रदेश में 840 नए मामले
आंध्रप्रदेश में शुक्रवार की सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 840 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,79,763 हो गई है. राज्य में दो अक्टूबर 2021 के बाद एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण की यह सबसे अधिक संख्या है. स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि 133 और लोगों के संक्रमण से ठीक होने के बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,62,290 हो गई है, जबकि एक और व्यक्ति की मौत होने से संक्रमण के कारण मरने वालों की अभी तक कुल संख्या 14,501 हो गई है. विशाखापत्तनम जिले में पिछले 24 घंटे में 183 और चित्तूर में 150 नए मामले सामने आए हैं.
पश्चिम बंगाल में आज 18,213 नए कोविड मामले और 18 मौतें दर्ज़ की गई. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 51,384 है. झारखंड में पिछले 24 घंटों में 3,825 नए कोविड मामले सामने आए. यहां 8 मौतें और 866 रिकवरी भी दर्ज़ की गई. सक्रिय मामले 17,206 हैं. तमिलनाडु में 8,981 नए मामले सामने आए. यहां 984 मरीज़ ठीक हुए और 8 मरीज़ों की मौत हुई. राज्य में सक्रिय मामले 30,817 हैं.
मध्य प्रदेश में 1,319 नए मामले, एक की मौत
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,319 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,97,715 हो गई. पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो जाने से अब तक कुल 10,536 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. प्रदेश में वर्तमान में 3,632 उपचाराधीन मरीज हैं और पिछले 24 घंटों में 161 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 7,83,547 लोग मात दे चुके हैं.
पढ़ें- Weekend Curfew in Delhi : बेवजह घर से निकलने पर चालान, इनको मिलेगी छूट