भोपाल : वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान भोपाल में हुए बवाल पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जताई है, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी भावनाओं को आहत करने वाले ही दृश्य क्यों फिल्माए जाते हैं, यदि हिम्मत है तो दूसरे धर्मों की भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य फिल्माएं.
इस पर सरकार जल्द ही स्थाई गाइडलाइन जारी करेगी. यदि कोई आपत्तिजनक सीन या किसी दूसरे धर्म को आहत करने वाले सीन स्टोरी में हैं तो प्रशासन को उसकी स्टोरी बताए और अनुमति लें. मध्यप्रदेश में फिल्म की शूटिंग करने का स्वागत है, लेकिन यदि कोई आपत्तिजनक स्टोरी है तो पहले प्रशासन को बताएं. गृह मंत्री ने सवाल उठाया है कि आखिर आश्रम नाम ही क्यों रखा गया.
हंगामा करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
प्रकाश झा की इस वेब सीरीज को लेकर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने भी कड़ा विरोध जताया है. शिवराज सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आश्रम-3 वेब सीरीज के कंटेट को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है, उन्हाेंने कहा कि आखिर हमारी भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य ही क्यों फिल्माए जाते हैं. आश्रम मामले में सरकार स्थाई गाइडलाइन जारी करेगी. गृह मंत्री ने डाबर द्वारा लेस्बियन को करवाचैथ का व्रत तोड़ने वाले विज्ञापन मामले में डीजीपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
आश्रम पर गाइडलाइन जारी करेगी सरकार
प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम को लेकर चल रहे विरोध को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि दूसरे धर्म की भावनाओं को आहत करने वाले दृश्य क्यों नहीं फिलमाए जाते. आखिर इसका नाम आश्रम ही क्यों, किसी दूसरे धर्म को लेकर नाम रखते, लेकिन वह हिम्मत उनमें नहीं है. सरकार आश्रम मामले में स्थाई गाइडलाइन जारी करेगी. गृह मंत्री ने कहा कि यदि फिल्म या वेब सीरीज में कोई आपत्तिजनक सीन या किसी धर्म को आहत करने वाली स्टोरी है तो पहले प्रशासन को उसकी स्टोरी बतानी होगी और फिर अनुमति लेनी होगी.
कांग्रेस ने घटना को बताया निंदनीय
उधर वेब सीरीज की शूटिंग टीम पर हमले की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है, कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा है कि मध्यप्रदेश के भोपाल में वेब सीरीज की शूटिंग टीम पर हमले की घटना बेहद निंदनीय है. इससे प्रदेश की छवि खराब हुई है. भाजपा और उससे जुड़े संगठन इस तरह के कृत्यों से प्रदेश की छवि को खराब कर प्रदेश का नुकसान कर रहे हैं. रोजगार को प्रभावित कर रहे हैं, बीजेपी इसके लिए माफी मांगे और शूटिंग टीम को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करे सरकार.
आश्रम का हिंदू संगठन कर रहे विरोध
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित आश्रम वेब सीरीज का हिंदूवादी संगठन विरोध कर रहे हैं, रविवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुरानी जेल स्थित शूटिंग स्थल पहुंचकर तोड़फोड़ की थी और प्रकाश झा पर स्याही फेंक दी थी. मामले में पुलिस ने चार कार्यकर्ताओं पर धारा-151 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है.