ETV Bharat / bharat

Uniform Civil Code : स्टालिन ने समान नागरिक संहिता के मुद्दे को लेकर पीएम पर निशाना साधा

यूसीसी लागू किए जाने की मंशा को लेकर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister M K Stalin) ने पीएम पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम देश में सांप्रदायिक भावना भड़काकर 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने की सोच रहे हैं.

Tamil Nadu Chief Minister M K Stalin
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 7:39 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम. के. स्टालिन (DMK President and Tamil Nadu Chief Minister M K Stalin) ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की मंशा को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा. यूसीसी पर प्रधानमंत्री की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए स्टालिन ने उन पर 'कानून और व्यवस्था की स्थिति को पूरी तरह से बाधित करने' और धार्मिक हिंसा भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, 'हमारे मोदी कहते हैं कि एक देश में दो तरह के कानून नहीं होने चाहिए.' स्टालिन ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री देश में सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काकर और भ्रम पैदा करके 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने की सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं आपको स्पष्ट रूप से बता रहा हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं. आपको (लोगों को) तैयार और (भाजपा को चुनाव में हराने के लिए) दृढ़ रहना चाहिए.'

उन्होंने आगे कहा, आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए पटना में हुई विपक्षी नेताओं की बैठक से मोदी डरे हुए हैं. स्टालिन ने हिंसा से प्रभावित मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. मणिपुर में भाजपा की सरकार है. उन्होंने कहा, 'मणिपुर पिछले 50 दिनों से जल रहा है और अब तक 150 लोग मारे जा चुके हैं. हजारों लोग राज्य से भाग गए हैं. अब तक, प्रधानमंत्री ने राज्य का दौरा नहीं किया है. अमित शाह ने 50 दिनों के बाद सर्वदलीय बैठक की.'

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार की स्थिति दयनीय है. जब मणिपुर हिंसा से प्रभावित है, तब प्रधानमंत्री यूसीसी को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं. आपातकाल (1975-77) के दौरान अपनी कैद को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'यह इतिहास है, बहुत से लोग इस इतिहास को नहीं समझते हैं, जब प्रधानमंत्री मोदी को भी यह नहीं समझ आ रहा है, तो मैं क्या कह सकता हूं?' मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपनी पार्टी को एक परिवार बताया और परिवारवाद की राजनीति का आरोप लगाने के लिए भाजपा पर पलटवार किया.

उन्होंने कहा कि मोदी ने हम पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया है. सच है, यह परिवार की राजनीति है. द्रमुक परिवारों से बनी है और मैं इस बात का जिक्र करने के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं. स्टालिन ने कहा कि मोदी ने उल्लेख किया था कि द्रमुक को वोट देने से केवल करुणानिधि के परिवार का विकास होगा. मुख्यमंत्री ने कहा, 'हां, करुणानिधि का परिवार तमिलनाडु और तमिल लोग हैं.' उन्होंने आगे कहा, करुणानिधि आपातकाल के दौरान जेल गए सभी लोगों को अपने बच्चों की तरह मानते थे. इसलिए, प्रधानमंत्री की पारिवारिक राजनीति संबंधी टिप्पणी एक परिवार के रूप में एक साथ खड़े रहने की पार्टी की परंपरा से मेल खाती है. स्टालिन ने पार्टी के एक पदाधिकारी की पोती की शादी के बाद यह टिप्पणी की. यह शादी द्रमुक मुख्यालय 'अन्ना अरिवलयम' के एक सभागार में हुई.

ये भी पढ़ें - Uniform Civil Code : मोदी सरकार की 'गुगली' पर टूट पड़ा विपक्ष, राज्यसभा का ये है कैलकुलेशन

(पीटीआई-भाषा)

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम. के. स्टालिन (DMK President and Tamil Nadu Chief Minister M K Stalin) ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की मंशा को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा. यूसीसी पर प्रधानमंत्री की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए स्टालिन ने उन पर 'कानून और व्यवस्था की स्थिति को पूरी तरह से बाधित करने' और धार्मिक हिंसा भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, 'हमारे मोदी कहते हैं कि एक देश में दो तरह के कानून नहीं होने चाहिए.' स्टालिन ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री देश में सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काकर और भ्रम पैदा करके 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने की सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं आपको स्पष्ट रूप से बता रहा हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं. आपको (लोगों को) तैयार और (भाजपा को चुनाव में हराने के लिए) दृढ़ रहना चाहिए.'

उन्होंने आगे कहा, आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए पटना में हुई विपक्षी नेताओं की बैठक से मोदी डरे हुए हैं. स्टालिन ने हिंसा से प्रभावित मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा. मणिपुर में भाजपा की सरकार है. उन्होंने कहा, 'मणिपुर पिछले 50 दिनों से जल रहा है और अब तक 150 लोग मारे जा चुके हैं. हजारों लोग राज्य से भाग गए हैं. अब तक, प्रधानमंत्री ने राज्य का दौरा नहीं किया है. अमित शाह ने 50 दिनों के बाद सर्वदलीय बैठक की.'

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार की स्थिति दयनीय है. जब मणिपुर हिंसा से प्रभावित है, तब प्रधानमंत्री यूसीसी को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं. आपातकाल (1975-77) के दौरान अपनी कैद को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'यह इतिहास है, बहुत से लोग इस इतिहास को नहीं समझते हैं, जब प्रधानमंत्री मोदी को भी यह नहीं समझ आ रहा है, तो मैं क्या कह सकता हूं?' मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपनी पार्टी को एक परिवार बताया और परिवारवाद की राजनीति का आरोप लगाने के लिए भाजपा पर पलटवार किया.

उन्होंने कहा कि मोदी ने हम पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया है. सच है, यह परिवार की राजनीति है. द्रमुक परिवारों से बनी है और मैं इस बात का जिक्र करने के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं. स्टालिन ने कहा कि मोदी ने उल्लेख किया था कि द्रमुक को वोट देने से केवल करुणानिधि के परिवार का विकास होगा. मुख्यमंत्री ने कहा, 'हां, करुणानिधि का परिवार तमिलनाडु और तमिल लोग हैं.' उन्होंने आगे कहा, करुणानिधि आपातकाल के दौरान जेल गए सभी लोगों को अपने बच्चों की तरह मानते थे. इसलिए, प्रधानमंत्री की पारिवारिक राजनीति संबंधी टिप्पणी एक परिवार के रूप में एक साथ खड़े रहने की पार्टी की परंपरा से मेल खाती है. स्टालिन ने पार्टी के एक पदाधिकारी की पोती की शादी के बाद यह टिप्पणी की. यह शादी द्रमुक मुख्यालय 'अन्ना अरिवलयम' के एक सभागार में हुई.

ये भी पढ़ें - Uniform Civil Code : मोदी सरकार की 'गुगली' पर टूट पड़ा विपक्ष, राज्यसभा का ये है कैलकुलेशन

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.