बेंगलुरु : कर्नाटक के चामराजनगर जिले के दसवीं के छात्र सागर को यलदुरु स्थित ऐतिहासिक कारापुर विरथकामथा मठ का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया है. सागर अंबाले गांव में येलदुरु तलुक के चामराजनगर मर्याला मठ का छात्र है.
यह निर्णय गुरुवार को कस्बे के करापुरा मठ में पोंटिफ बसावलिंगा स्वामीजी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. कोविड-19 के मद्देनजर, बैठक में साधारण रूप से मठ के समन्वय के साथ काम पूरा करने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें :जानिये क्यों जेल से चार हजार कैदी हो रहे हैं रिहा
यह मठ 1010 ईस्वी के बाद से यहां है. सुखी बसवराजेंद्रस्वामी वोडेयार इस मठ के पहले पोंटिफ थे. यह माना जाता है कि महान माले महादेश्वरा ने यहं ध्यान लगाया था. सागर के उत्तराधिकारी बनाए जाने पर बसावलिंगा स्वामीजी ने कहा, 'सागर मठ के 16वें उप-पोंटिफ चुने गए हैं.'