ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : सृष्टि बाफना ने ISRO की सिविल परीक्षा में किया टॉप - srishti bafna

दुर्ग की सृष्टि बाफना को इसरो की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वैज्ञानिक (सिविल) चयन परीक्षा में पहला स्थान मिला है. ISRO के अलावा उनका चयन दिल्ली मेट्रो और कोल इंडिया में भी हुआ है.

सृष्टि बाफना
सृष्टि बाफना
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 10:17 AM IST

रायपुर : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वैज्ञानिक (सिविल) चयन परीक्षा में दुर्ग की सृष्टि बाफना ने प्रथम स्थान हासिल किया है. सृष्टि बाफना दुर्ग के पद्मनाभपुर की रहने वाली हैं.

दिल्ली से किया एमटेक

सृष्टि बाफना ने दुर्ग के महावीर विद्यालय से हिंदी मीडियम में बारहवीं तक की शिक्षा हासिल की. दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में सृष्टि ने मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान हासिल किया था. इसके बाद सृष्टि ने बीआईटी दुर्ग से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद IIT दिल्ली से एम टेक किया है.

सृष्टि बाफना से बातचीत

संगीत में भी रखती हैं रुचि

ISRO के अलावा उनका चयन दिल्ली मेट्रो और कोल इंडिया में भी हुआ है. UPSC की ओर से आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा में भी उनका साक्षात्कार हो चुका है, जिसके नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं. सृष्टि पढ़ाई के अलावा संगीत में भी रुचि रखती हैं. सृष्टि खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से डिप्लोमा प्राप्त कर चुकी हैं.

पढ़ें :- धनबाद की छात्रा का यह मॉडल देश में घुसे आतंकियों की खोलेगी पोल

उनके पिता का नाम मोती बाफना है. बेटी की इस उपलब्धि से परिजन बेहद खुश हैं. सृष्टि ने दुर्ग शहर के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. सृष्टि ने दिल्ली में रहकर तैयारी कर इस मुकाम को पाया है.

रायपुर : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वैज्ञानिक (सिविल) चयन परीक्षा में दुर्ग की सृष्टि बाफना ने प्रथम स्थान हासिल किया है. सृष्टि बाफना दुर्ग के पद्मनाभपुर की रहने वाली हैं.

दिल्ली से किया एमटेक

सृष्टि बाफना ने दुर्ग के महावीर विद्यालय से हिंदी मीडियम में बारहवीं तक की शिक्षा हासिल की. दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में सृष्टि ने मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान हासिल किया था. इसके बाद सृष्टि ने बीआईटी दुर्ग से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद IIT दिल्ली से एम टेक किया है.

सृष्टि बाफना से बातचीत

संगीत में भी रखती हैं रुचि

ISRO के अलावा उनका चयन दिल्ली मेट्रो और कोल इंडिया में भी हुआ है. UPSC की ओर से आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा में भी उनका साक्षात्कार हो चुका है, जिसके नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं. सृष्टि पढ़ाई के अलावा संगीत में भी रुचि रखती हैं. सृष्टि खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से डिप्लोमा प्राप्त कर चुकी हैं.

पढ़ें :- धनबाद की छात्रा का यह मॉडल देश में घुसे आतंकियों की खोलेगी पोल

उनके पिता का नाम मोती बाफना है. बेटी की इस उपलब्धि से परिजन बेहद खुश हैं. सृष्टि ने दुर्ग शहर के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. सृष्टि ने दिल्ली में रहकर तैयारी कर इस मुकाम को पाया है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.